शिमला: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि देश एक बार फिर ऐसी स्थिति में खड़ा है जहां राष्ट्रविरोधी तत्व शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की तैयारी कर रहे हैं और वक्त की जरूरत ऐसे ताकतों को हराने की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर यहां भाजयुमो द्वारा आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ठाकुर ने इशरत जहां मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। टी-20 विश्व कप के दौरान आगामी भारत-पाकिस्तान मैच के धर्मशाला में नहीं खेले जाने को लेकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर शहीदों के नाम पर राजनीति करने और राज्य के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि विवादों के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को खेले जाना वाला मैच अब धर्मशाला के बजाय कोलकाता में होगा।
अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के सचिव भी हैं।