ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अदालत से जमानत मिलने के एक दिन बाद बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। संजय सिंह के जेल से बाहर आने की खबर के बाद भारी संख्या में उनके समर्थक तिहाड़ जेल के बाहर पहुंचे थे।

"जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे": सिंह

संजय सिंह ने जेल के बाहर खड़े समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि "यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है... यह वक्त संघर्ष करने का है... हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है, हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।"

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को राहत देते हुए मंगलवार को जमानत दे दी।इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा था कि अगर सिंह को मामले में जमानत दी जाती है, तो उसे कोई आपत्ति नहीं है।

नई दिल्ली: बुद्धवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राज्यसभा कार्यकाल का समापन होगा। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व पीएम के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि वे सदैव मध्यवर्ग और युवाओं के नायक बने रहेंगे। खड़गे ने मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पार्टी और देश के लिए उनके योगदान का आभार जताया। खड़गे ने पत्र में लिखा है कि तीन दशकों से ज्यादा समय तक सेवा करने के बाद एक युग का अंत हो रहा है। आगे कहा है कि बहुत कम लोगों ने देश के लिए आपके जितना काम किया है। मनमोहन कैबिनेट का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य रहा। जब मैं लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस का नेता रहा, उस दौरान आप ऐसे व्यक्ति रहे जिनकी सलाह को मैने महत्व दिया।

खड़गे ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में व्यक्तिगत असुविधाओं के बावजूद भी मनमोहन सिंह कांग्रेस पार्टी के लिए उपलब्ध रहे। पूर्व पीएम ने ऐसी आर्थिक नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया जो बड़े उद्योगों, युवा उद्यमियों, छोटे व्यवसायों, वेतनभोगी वर्ग और गरीबों के लिए समान रूप से फायदेमंद हों।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद डॉ.मनमोहन सिंह अब संसद के उच्च सदन राज्यसभा में नहीं नजर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह 33 साल बाद रिटायर होने जा रहे हैं। बुधवार (तीन अप्रैल, 2024) को उनकी इस लंबी और शानदार संसदीय पारी का समापन होगा। आर्थिक सुधारों के सूत्रधार माने जाने वाले 91 साल के मनमोहन सिंह अक्टूबर 1991 में पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे। वह 1991 से 1996 तक नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री और 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

सोनिया गांधी पहली बार पहुंचीं राज्यसभा 

खास बात है कि उनकी पारी तब संपन्न हो रही है, जब कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा में पहुंच रही हैं। सोनिया गांधी पहली बार राजस्थान से उच्च सदन में प्रवेश करेंगी, जबकि मनमोहन सिंह के साथ राज्यसभा के कम से कम 54 सदस्यों का कार्यकाल मंगलवार और बुधवार को समाप्त हो रहा है और इनमें से कुछ उच्च सदन में नहीं लौटेंगे।

नई दिल्ली: पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद एमडी आचार्य बालकृष्ण शीर्ष अदालत पहुंचे। इस दौरान अदालत ने दोनों को उचित हलफनामा दाखिल नहीं करने और नियमों को अनदेखी करने के लिए फटकार लगाई और कहा कि आपको इस मामले में हलफनामा दायर करना चाहिए था।

हलफनामा दायर करने का दिया आखिरी मौका

सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण को एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का आखिरी मौका दिया। साथ ही आदेश दिया कि अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी। कोर्ट ने पतंजलि के एमडी के हलफनामे में दिए बयान को भी खारिज कर दिया कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स (मैजिक रेमेडीज) एक्ट पुराना है। सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि और आचार्य बालकृष्ण को अदालत के नोटिस का जवाब नहीं देने पर कहा कि यह पूर्ण अवहेलना है। सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ही नहीं, देशभर की अदालतों से पारित हर आदेश का सम्मान होना चाहिए। आपको इस मामले में हलफनामा दायर करना चाहिए था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख