नई दिल्ली: बुद्धवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राज्यसभा कार्यकाल का समापन होगा। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व पीएम के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि वे सदैव मध्यवर्ग और युवाओं के नायक बने रहेंगे। खड़गे ने मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पार्टी और देश के लिए उनके योगदान का आभार जताया। खड़गे ने पत्र में लिखा है कि तीन दशकों से ज्यादा समय तक सेवा करने के बाद एक युग का अंत हो रहा है। आगे कहा है कि बहुत कम लोगों ने देश के लिए आपके जितना काम किया है। मनमोहन कैबिनेट का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य रहा। जब मैं लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस का नेता रहा, उस दौरान आप ऐसे व्यक्ति रहे जिनकी सलाह को मैने महत्व दिया।
खड़गे ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में व्यक्तिगत असुविधाओं के बावजूद भी मनमोहन सिंह कांग्रेस पार्टी के लिए उपलब्ध रहे। पूर्व पीएम ने ऐसी आर्थिक नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया जो बड़े उद्योगों, युवा उद्यमियों, छोटे व्यवसायों, वेतनभोगी वर्ग और गरीबों के लिए समान रूप से फायदेमंद हों।
उन्होंने लिखा कि मनमोहन सिंह ने बताया कि गरीब भी देश के विकास में भाग ले सकते हैं और गरीबी से बाहर निकल सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार, मनमोहन सिंह की नीतियों की वजह से भारत 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सक्षम रहा।
‘गरीब और श्रमिक आपको हमेशा याद रखेंगे’
खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री से कहा कि आपकी सरकार में शुरू की गई मनरेगा योजना ने संकट के समय में ग्रामीण श्रमिकों को राहत प्रदान की है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोग आपको इस बात के लिए हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब मनमोहन सिंह ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते को आगे बढ़ाने का फैसला किया, यह एक ऐतिहासिक क्षण था। खड़गे ने लिखा कि मुझे याद है कि उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आपके बारे में कहा था कि जब भी भारतीय प्रधानमंत्री बोलते हैं, तो पूरी दुनिया उन्हें सुनती है। उन्होंने पत्र में लिखा कि जब आप सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, तो भी मुझे आशा है कि आप जितनी बार संभव हो हमारे देश के नागरिकों से बात करके राष्ट्र की आवाज बने रहेंगे।