ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ से लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एमपी दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां विपक्ष रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है, वहीं अब बीजेपी की ओर से सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से दानिश अली के अमर्यादित शब्दों और आचरण की भी जांच करवाने की मांग की है। इस पर अब दानिश अली ने बड़ा दावा किया है।

रविवार को दानिश अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशिकांत दूबे के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैं चैलेंज करता हूं कि निशिकांत दूबे आरोपों को साबित करें। वरबल लिंचिंग संसद के अंदर तो हो गई। ये मेरी हत्या करना चाहते हैं। लोगों को उकसाना चाहते हैं। मेरे फोन पर भी धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। अभी तक सड़कों पर लिंचिंग होती थी, लेकिन अब सदन में भी लिंचिंग होने लगी है। आप लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं।"

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी नेता दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गहराता जा रहा है। इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दानिश अली से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर गले लगाया था और उन्हें अपना समर्थन दिया था। इस मुलाकात के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एक अन्य नेता ने राहुल गांधी की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।

'राहुल गांधी की हमदर्दी के लिए शुक्रिया': नागर

बीएसपी सांसद मलूक नागर ने रविवार (24 सितंबर) को मीडिया से कहा, "राहुल गांधी हमारी पार्टी के नेताओं पर डोरे डाल रहे हैं।" हालांकि मुलाकात के लिए उन्होंने शुक्रिया भी कहा है। उन्होंने कहा, "बीजेपी सांसद ने हमारी पार्टी के नेता के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया अगर उसके लिए राहुल गांधी मिलने गए थे तो हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं।"

मलूक नागर ने आगे कहा, "बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और वो इस स्थिति में हैं कि अपनी पार्टी के सांसद का बचाव कर सकें।

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने कहा कि देश में रेल कनेक्टिविटी अब तेजी से बढ़ रही है और लोगों को ट्रेनों में नई सुविधाएं भी मिल रही है।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों की शुरूआत की, जो 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने का काम करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेनों को लॉन्च करने के बाद कहा कि पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। पीएम ने कहा कि आज स्टेशन साफ हैं, नई सुविधाएं दी जा रही हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर आज की और भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है।

लॉन्चिंग के दौरान पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में रेल मंत्री बनने की होड़ होती थी और ये कहा जाता था कि जो रेल मंत्री जिस राज्य से होता था, केवल उस राज्य में ज्यादा नई ट्रेनें चलेंगी। पीएम ने कहा कि अब वो जमाना बीत गया है और अब केवल घोषणाएं ही नहीं होती, नई ट्रेनें ट्रैक पर चलती भी दिखती हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी चुनावों को लेकर बड़े दावे किए। वहीं, एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा है। सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है। दरअसल, राहुल दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा, 'हमने कर्नाटक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा। सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है और हमें अपना पक्ष रखने की अनुमति नहीं देती है। यही पैंतरा हमने कर्नाटक में अपनाया। हम उसी की तरह चुनाव लड़े। हमने उसे अपना पक्ष रखने का समय ही नहीं दिया।'

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज आप जो देख रहे हैं, बिधूड़ी और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे, यह सब जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश करने के लिए भाजपा कर रही है। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी व्यवसायी से पूछिए कि अगर वे किसी विपक्षी दल का समर्थन करते हैं तो उनका क्या होता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख