ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कृष्णा पूनिया और पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया समेत कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी शुक्रवार को 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य स्टेडियम के भीतर मशाल के साथ दौड़ेंगे। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग का नाम भी उन सात आठ खिलाड़ियों में है जो मशाल के साथ दौड़ेंगे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों के आगाज का ऐलान करेंगे। पूर्व लांग जंपर अंजू बाबी जार्ज भी मशालवाहकों में शामिल है। नारंग की उपलब्धता को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि निशानेबाजी स्पर्धा 10 फरवरी को शुरू होगी। असम के मशहूर पूर्व खिलाड़ी भोगेश्वर बरूआ (एथलेटिक्स) और मोनालिसा बरूआ (टेबल टेनिस) के नाम भी मशाल वाहकों की सूची में शामिल है।

खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि समारोह शाम पांच बजे शुरू होगा और करीब दो घंटे 45 मिनट तक चलेगा। प्रधानमंत्री 5:30 पर खेलों की शुरुआत का ऐलान करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख