ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कोलंबो: श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान हाथ में चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को कवर के तौर पर शामिल किया है। टीम के साथ भारत नहीं आने वाले दिलशान के 12 फरवरी को रांची में होने वाले दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। पहला मैच पुणे में नौ फरवरी जबकि तीसरा विशाखापत्तनम में 14 फरवरी को खेला जाएगा।

गुवाहाटी: भारत ने रविवार को यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दो और स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। सरस्वती रावत (महिला 58 किग्रा) और साम्बो लापुंग (पुरूष 69 किग्रा) ने अपने वर्ग में पहला स्थान हासिल किया जिससे भारोत्तोलन में भारत के अब तक पांच स्वर्ण पदक हो गये हैं। रावत ने 187 किग्रा (स्नैच में 80 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 107 किग्रा से अधिक) का कुल वजन उठाकर आज पहला स्वर्ण हासिल किया। बांग्लादेश की फुलापति चाकम ने 144 किग्रा (63 किग्रा और 81 किग्रा) से रजत जबकि श्रीलंका की मोहिदीन उमेरिया ने 142 किग्रा (61 किग्रा और 81 किग्रा) से कांस्य पदक जीता। लापुंग ने पुरुष 69 किग्रा में करीबी मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया।

वेलिंगटन: डेविड वार्नर के 98 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर श्रृंखला में बराबरी कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 281 रन बनाये, इसमें केन विलियमसन का 60 और मिशेल सेंटनेर का 45 रन का योगदान रहा। जवाब में वार्नर के आउट होने के बाद भी आस्ट्रेलिया लक्ष्य से 90 रन पीछे था लेकिन मिशेल मार्श के नाबाद 69 रन और जान हेस्टिंग्स के नाबाद 48 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। वार्नर अपने छठे वनडे शतक की ओर बढत रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनेर ने उन्हें आउट कर दिया। वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिये 122 रन जोड़े।

पोर्ट एलिजाबेथ: इंग्लैंड ने सेंट जार्ज्स पार्क मैदान पर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 262 रन बनाए, जिसे इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (99) और जोस बटलर (नाबाद 48) की उम्दा पारियों की बदौलत 46.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। हेल्स ने 124 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। बटलर ने अपनी 28 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। मोइन अली भी 21 रनों पर नाबाद लौटे। जो. रूट के बल्ले से भी 38 रन निकले। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केल एबॉट ने तीन और मोर्ने मोर्कल दो विकेट लिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख