नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही। दिल्ली में पेट्रोल 68.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी रही। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे, जबकि कोलकाता में 19 और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 25 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 68.84 रुपये, 70.96 रुपये, 74.47 रुपये और 71.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 62.86 रुपये, 64.61 रुपये, 65.76 रुपये और 66.35 रुपये प्रति लीटर के भाव मिलने लगा है। दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.04 रुपये, 68.91 रुपये, फरीदाबाद 70.29 रुपये और 70.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।
वहीं, डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 62.44 रुपये, 62.31 रुपये, 63.27 रुपये और 63.06 रुपये लीटर मिल रहा है।