ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: सरकार ने मुख्य खरीफ फसल धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) फसल वर्ष 2019-20 के लिये 3.7 फीसदी बढ़ाकर 1,815 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को यह जानकारी दी। 253 बढ़ा रागी का समर्थन मूल्य धान के एमएसपी में 65 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार में 120 रुपये क्विंटल तथा रागी के एमएसपी में 253 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य वह कीमत है जो केंद्र किसानों को उनकी उपज का भुगतान करने की गारंटी देता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। मंत्री ने आगे कहा कि 2019-20 के लिये तुअर, मूंग और उड़द दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य भी क्रमश: 215 रुपये, 75 रुपये और 100 रुपये बढ़ाये गये हैं। 311 रुपये बढ़ा सोयाबीन का मूल्य इसके अलावा मूंगफली में 200 रुपये क्विंटल तथा सोयाबीन में 311 रुपये क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है। साथ ही मध्यम कपास का एमएसपी 105 रुपये क्विंटल तथा लंबे कपास का एमएसपी 100 रुपये क्विंटल बढ़ाया गया है।

नई दिल्ली: सीबीआई ने कथित तौर पर बैंकों का कर्ज भुगतान करने में चूक करने वालों के खिलाफ मंगलवार को 'विशेष अभियान चलाते हुए 18 शहरों में 61 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। केंद्रीय एजेंसी ने 1,139 करोड़ रुपये मूल्य के कर्ज को लेकर 17 मामले दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की है। विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों से मिली शिकायतों के आधार पर सीबीआई की विभिन्न इकाइयों के 300 से अधिक अधिकारियों ने ऋण भुगतान में चूक करने वालों के 61 ठिकानों पर छापेमारी की।

दिल्ली में सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला और वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे। मुंबई में लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव के बावजूद अधिकारियों ने भगोड़े हीरा कारोबारी जतिन मेहता द्वारा स्थापित विनसम डायमंड्स के प्रवर्तकों एवं निदेशकों के ठिकानों पर छापेमारी की। मेहता के खिलाफ इस अभियान के तहत नया मुकदमा दर्ज कराया गया था।एक्जिम बैंक के 202 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करने में कथित तौर पर चूक को लेकर मेहता के खिलाफ 16वीं प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

नई दिल्ली: एनएस विश्वनाथन को एक साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर के रूप में पुन: नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर पद से विरल आचार्य ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपना कार्यकाल पूरा होने से छह महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। वह मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी थे। केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने के अंत में एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा था कि कुछ सप्ताह पहले आचार्य ने आरबीआई को पत्र लिखकर सूचित किया था कि अपरिहार्य निजी कारणों से 23 जुलाई, 2019 के बाद वह डिप्टी गवर्नर के अपने कार्यकाल को जारी रखने में असमर्थ हैं।

कौन है एनएस विश्वनाथन

अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले विश्वनाथन वर्ष 2014 में रिजर्व बैंक के ईडी बनाये गए थे। इसके अलावा विश्वनाथन ने सालों तक अलग-अलग बैंकों के निदेशक के पद पर काम किया है।

नई दिल्ली: बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर घट गया है। एक जुलाई से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा। तेल कंपनियों ने यह जानकारी दी है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे। सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रविवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आये बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है। नई दर एक जुलाई से प्रभावी होगी। सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर के लिये उपभोक्ताओं को रिफिल लेते समय बाजार मूल्य पर भुगतान करना होता है। उसके बाद सब्सिडी राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख