ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलने के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं। देश में पेट्रोल के दाम आज (रविवार) लगातार चौथे दिन और डीजल के 10वें दिन बढ़े हैं। चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल छह से सात पैसे और डीजल 19 से 20 पैसे प्रति लीटर के बीच महंगा हो गया है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल छह पैसे महंगा होकर 82.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे महंगा होकर 75.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत छह-छह पैसे बढ़कर क्रमश: 84.54 रुपये और 88.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी। डीजल कोलकाता में 19 पैसे महंगा होकर 77.23 रुपये और मुंबई 20 पैसे महंगा होकर 79.02 रुपये प्रति लीटर बिका। चेन्नई में पेट्रोल के दाम सात पैसे बढ़कर 85.99 रुपये और डीजल के 20 पैसे बढ़कर 79.71 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। इससे पहले शनिवार को डीजल दो रुपये 20 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया।

महंगाई ने त्योहारों से पहले ही दिया झटका, बढ़ती तेल कीमतों का दिखा असर वहीं, पेट्रोल के दाम में भी एक रुपये 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 82.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 84.48 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 77.04 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। मुंबई में भी शनिवार को पेट्रोल के दाम में वृद्धि हुई और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 88.12 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 85.92 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा जबकि डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख