ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

बीजिंग: चाकू से लैस एक व्यक्ति ने आज एक प्राथमिक विद्यालय के बाहर कम से कम 10 बच्चों पर हमला किया, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। हैनान प्रांत की सरकारी सीसीटीवी की खबर के मुताबिक हमले में छह लड़के और चार लड़कियों को सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर हैं। हालांकि उनकी जान को खतरा नहीं है। पुलिस ने स्कूल के चारों ओर के इलाके की घेराबंदी कर दी। फिलहाल हमले के कारण का पता नहीं चल पाया है। समझा जाता है कि बच्चों को घायल करने के बाद उसने अपनी जान ले ली।

तेहरान: ईरान के नरमपंथियों ने ‘एसेंबली ऑफ एक्सपर्ट’ के लिए पिछले हफ्ते हुए चुनाव में ज्यादातर सीटें जीत कर देश के कट्टरपंथियों को एक और झटका दिया है। धर्मगुरुओं की इस सभा को देश के सर्वोच्च नेता को चुनने का अधिकार प्राप्त है। शीर्ष नरमपंथियों में शामिल राष्ट्रपति हसन रूहानी और पूर्व राष्ट्रपति अकबर हाशमी रफसनजानी, दोनों ने अपने 50 अन्य सहयोगियों के साथ एसेंबली में जीत दर्ज की। 88 सदस्यीय इस सभा के लिए मतदान देश की संसद के चुनाव के वक्त ही हुआ था। उस चुनाव का आखिरी नतीजा आज बाद में आने की उम्मीद है। ईरान के गृह मंत्रालय के मुताबिक नरमपंथियों ने इस सभा में 59 सीटें जीती हैं। चूंकि नरमपंथियों के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है इसलिए अयातुल्लाह अहमद जन्नती सहित कई प्रमुख कट्टरपंथी फिर से चुने गए हैं। मंत्रालय ने धर्मगुरुओं की सभा के आखिरी नतीजे दिए हैं। जन्नती गार्डियन काउंसिल के भी कट्टरपंथी नेता हैं।

तेहरान: ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के सुधारवादी सहयोगियों ने संसदीय चुनाव में राजधानी तेहरान की सभी 30 सीटें जीत ली, जिसे उदारवादी राष्ट्रपति के लिए बहुत उत्साहवर्धक माना जा रहा है। यह चुनाव उनकी सरकार के लिए अहम समझा जा रहा है। उदारवादियों और सुधारवादियों के रूहानी समर्थक गठबंधन लिस्ट ऑफ होप अपने कंजरवेटिव प्रतिद्वंद्वियों का सफाया करने की ओर अग्रसर है क्योंकि 90 फीसदी मतों की गिनती हो चुकी है। शानदार जीत राष्ट्रपति के लिए बड़ी उत्साहवर्धक है, क्योंकि यह पिछले साल वैश्विक शक्तियों के साथ उनके ऐतिहासिक परमाणु समझौते के प्रति राजधानी में भारी जनसमर्थन का संकेत है। इस समझौते के साथ ही ईरान में 13 साल से जारी गतिरोध का समापन हुआ था।

कोलंबिया: साउथ कैरोलाइना में डेमोक्रैटिक प्राइमरी में हिलेरी क्लिंटन ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को चारों खाने चित कर राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवारी की अपनी दावेदारी बेहद पुख्ता कर ली और अब वह ‘मंगल के महादंगल’ की तैयारी में जुट गई हैं जब एक साथ ढेर सारे राज्यों में प्राइमरी चुनाव होंगे। साउथ कैरोलाइना प्राइमरी में हिलेरी ने तकरीबन 50 प्रतिशत अंकों से सैंडर्स को ध्वस्त कर दिया। उन्हें अफ्रीकी मूल के 70 फीसद अमेरिकी वोटरों की हिमायत हासिल हुई। यही वह प्रांत है जहां आठ साल पहले अश्वेत वोटरों ने बराक ओबामा से टकरा रही हिलेरी को लगभग नजरअंदाज कर दिया था। पूर्व विदेशमंत्री को प्राइमरी चुनावों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। न्यू हैंपशायर की प्राइमरी में वह सैंडर्स के हाथों हार गई थीं जबकि आइयोवा में हिलेरी बमुश्किल अपनी कश्ती पार लगा सकी थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख