कोलंबिया: साउथ कैरोलाइना में डेमोक्रैटिक प्राइमरी में हिलेरी क्लिंटन ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को चारों खाने चित कर राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवारी की अपनी दावेदारी बेहद पुख्ता कर ली और अब वह ‘मंगल के महादंगल’ की तैयारी में जुट गई हैं जब एक साथ ढेर सारे राज्यों में प्राइमरी चुनाव होंगे। साउथ कैरोलाइना प्राइमरी में हिलेरी ने तकरीबन 50 प्रतिशत अंकों से सैंडर्स को ध्वस्त कर दिया। उन्हें अफ्रीकी मूल के 70 फीसद अमेरिकी वोटरों की हिमायत हासिल हुई। यही वह प्रांत है जहां आठ साल पहले अश्वेत वोटरों ने बराक ओबामा से टकरा रही हिलेरी को लगभग नजरअंदाज कर दिया था। पूर्व विदेशमंत्री को प्राइमरी चुनावों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। न्यू हैंपशायर की प्राइमरी में वह सैंडर्स के हाथों हार गई थीं जबकि आइयोवा में हिलेरी बमुश्किल अपनी कश्ती पार लगा सकी थीं।
उन प्राइमरी के मुकाबले साउथ कैरोलाइना की यह जीत अब तक की सबसे शानदार और सबसे मजबूत जीत है। इसी हफ्ते नेवादा में डेमोक्रैटिक कॉकस में हिलेरी ने पांच प्रतिशत अंकों से निर्णायक जीत दर्ज कराई थी। आज की जीत ने ‘सुपर ट्यूजडे’ या ‘मंगल के महादंगल’ से पहले 68 वर्षीय हिलेरी को एक निर्णायक बढ़त दे दी है। इस महादंगल में एक साथ 11 राज्यों में डेमोक्रैटिक पार्टी की प्राइमरी होगी। हिलेरी ने अपने विजय भाषण में कहा, ‘‘कल, यह अभियान राष्ट्रीय हो रहा है। हम हर राज्य में हर वोट के लिए प्रतिस्पर्धा करने जा रहे हैं, हम कोई ढिलाई नहीं बरतेंगे।’’ साउथ कैरोलाइना प्राइमरी के लगभग सभी वोट गिने जा चुके हैं और हिलेरी को 73.5 प्रतिशत का प्रचंड समर्थन हासिल हुआ है। सैंडर्स को महज 26 प्रतिशत पर सब्र करना पड़ा। इस बीच, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हिलेरी को साउथ कैरोलाइना में मिले व्यापक अश्वेत मत का यह सिलसिला अगले हफ्ते अलबामा, टेक्सास और जार्जिया समेत अन्य राज्यों की प्राइमरी में भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि एमएसएनबीसी एग्जिट पोल के अनुसार साउथ कैरोलाइना प्राइमरी में हिलेरी को तकरीबन 87 प्रतिशत अश्वेत मत मिले। हिलेरी ने अश्वेत मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने और बढ़ाने के लिए अथक मेहनत की थी। वह अफ्रीकी अमेरिकी चर्च गईं और ऐतिहासिक रूप में अश्वेत कालेजों में गईं। साउथ कैरोलाइना प्राइमरी में अपनी जीत के बाद, उन्होंने ‘प्रेम और दया’ पर आधारित अमेरिका की अपनी संकल्पना पेश की जो रिपब्लिकन उम्मीदवारी की होड़ में सबसे आगे चल रहे रियल इस्टेट टाइकुन डोनाल्ड ट्रंप के कई बार विभाजनकारी हो जाते चुनावी अभियान के बिल्कुल खिलाफ है। हिलेरी ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि इन दिनों और ऐसे समय में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल किसी के लिए कई बार यह थोड़ा विचित्र लगता है कि हमें अमेरिका में ज्यादा प्रेम और दया की जरूरत है। लेकिन मैं आपको यह अपने दिल की गहराइयों से कह रही हूं। हमें जरूरत है।’ हिलेरी ने व्हाइट हाउस पहुंचने की कोशिश कर रहे रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप पर सधा हुआ हमला करते हुए कहा, ‘आप जो सुन रहे हैं, उसके बावजूद हमें ‘अमेरिका को एक बार फिर महान बनाने’ की जरूरत नहीं है। अमेरिका का महान बनना कभी नहीं रूका। लेकिन, हमें अमेरिका को पूर्ण बनाने की जरूरत है।’ उन्होंने अपना हमला जारी रखते हुए कहा, ‘दीवार खड़ी करने के बजाय, हमें अवरोध ढहाने की जरूरत है। हम जो कुछ भी करते हैं, उससे हमें यह दिखाने की जरूरत है कि हम सचमुच इसमें एक साथ हैं।’ उधर, ट्रंप ने तुरंत ही प्रतिक्रिया जताई। मिलिंगटन में एक रैली को संबोधित करते हुए रियल इस्टेट के 69 वर्षीय बेताज बादशाह ने हिलेरी के ईमेल विवाद का जिक्र किया और आरोप लगाया कि एफबीआई उन्हें क्लीन चिट देने की कोशिश कर रही है। बहरहाल, इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी माना कि बहुत मुमकिन है कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलेरी ही डेमोक्रैटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनेंगी। प्राइमरी शुरू होने के दो घंटे के अंदर हवा का रूख भांप चुके सैंडर्स ने उस वक्त अपनी हार मान ली जब मतदान पूरा होने से पहले ही वह राज्य से चले गए। वह टेक्सास और मिनेसोटा गए हैं जो ‘मंगल के महादंगल’ की प्रमुख रणभूमि है। सैंडर्स ने साउथ कैरोलाइना प्राइमरी में जीत पर हिलेरी को मुबारकबाद दी, लेकिन साथ ही कहा कि यह तो महज बानगी है, असली लड़ाई अब शुरू हुई है। स्वघोषित लोकतांत्रिक समाजवादी ने कहा, ‘आज की रात, मुझे एक चीज साफ करने दें। यह अभियान तो महज शुरुआत है। हमने न्यू हैंपशायर में एक निर्णायक जीत हासिल की। उन्होंने साउथ कैरोलाइना में निर्णायक जीत हासिल की। अब मंगल का महादंगल है।’