ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार रहे मिट रोमनी ने पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में प्रबल दावेदार बनकर उभर रहे डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। रोमनी ने उन्हें 'पाखंडी और कपटी' बताते हुए आरोप लगाया कि रियल एस्टेट कारोबारी 'बेईमान' हैं। उन्होंने कहा कि यह बताने के कई सबूत हैं कि ट्रंप कपटी हैं। ट्रंप ने न केवल बीते वर्षों में, बल्कि अभियान के दौरान भी अपना रुख बदला।

जकार्ता: इंडोनेशिया के पश्चिमी तट पर आए शक्तिशाली भूकंप के कारण शहर में अफरा-तफरी फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय अधिकारियों ने इस संबंध में सुनामी की चेतावनी भी जारी की है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, शाम छह बजकर 50 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई और यह समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप का अधिकेन्द्र देश के प्रमुख पश्चिमी द्वीप सुमात्रा के दक्षिण पश्चिम में स्थित मेनतावाई द्वीप समूह से कई सौ किलोमीटर की दूरी पर था। स्थानीय बीएमकेजी भूकंप निगरानी एजेंसी ने पश्चिमी सुमात्रा, उत्तरी सुमात्रा, एसेह, बेंगकुलु और लाम्पुंग सहित सुमात्रा के विभिन्न हिस्सों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की है। हालांकि अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण का कहना है कि भूकंप से 'किसी प्रकार के जान-माल की क्षति की आशंका बहुत ही कम है।'

वाशिंगटन: अमेरिका और पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे का शांतिपूर्ण हल तलाश करने की जरूरत पर जोर देते हुए क्षेत्र में ‘सभी पक्षों’ से अपील की है कि वे तनाव कम करने के लिए ‘अधिकतम संयम’ बरतें। अमेरिका और पाकिस्तान की छठी रणनीतिक वार्ता संपन्न होने के एक दिन बाद दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि अमेरिका और पाकिस्तान ने कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों के शांतिपूर्ण हल के लिए सार्थक वार्ता के महत्व पर जोर दिया है। इस वार्ता की सह-अध्यक्षता अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सलाहकार सरताज अजीज ने की। साझा बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडलों ने माना है कि क्षेत्र के सभी पक्षों को तनाव कम करने की दिशा में अधिकतम संयम बरतते हुए मिलजुल कर लगातार काम करना चाहिए।

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि भारत के लिए उनके दिल में विशेष स्थान है। उन्होंने जानबूझकर नई दिल्ली से अपने राजनयिक करियर की शुरूआत करने का विकल्प चुना था जिसे उन्होंने एक ‘महत्वपूर्ण और साहसिक तैनाती’ के रूप में देखा। नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर ‘व्हाट आई गेन्ड फ्रॉम चूजिंग द रॉकी रोड’ शीषर्क से पोस्ट किए गए एक लेख में बान ने कहा कि दक्षिण कोरिया में कूटनीति में स्नातक पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उनके पास पहली तैनाती के लिए दुनिया की उन राजधानियों में से किसी भी एक राजधानी को चुनने का विकल्प था जहां उनके देश के दूतावास हैं । उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘प्रवेश स्तरीय कनिष्ठ पेशेवर के रूप में मैंने जानबूझकर नयी दिल्ली में तैनाती का विकल्प चुना जिसे उन्होंने एक महत्वपूर्ण और साहसिक तैनाती के रूप में देखा था।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख