ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

कोलंबिया: अमेरिका में व्हाइट हाउस की रेस के लिए डेमोक्रेटिक प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन एक कदम और आगे बढ़ीं। उन्होंने दक्षिण कैरोलिना राज्य में हुए मतदान में अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को हरा दिया। अब पूरी दुनिया की नजरें मंगलवार को होने वाले मुकाबले पर है जिस दिन एक साथ 11 राज्यों में चुनाव है। इसी वजह से उस दिन को सुपर ट्यूसडे कहा गया है। अबतक लगभग आधे मतपत्रों की गिनती हो चुकी है और क्लिंटन सैंडर्स से 50 प्रतिशत मतों से आगे हैं। खास बात यह है कि 2008 में यहां से क्लिंटन तत्कालीन प्रतिद्वंदी और मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा से हार गयी थीं। इस जीत से मंगलवार को एक साथ 11 राज्यों में होने वाले चुनावों में क्लिंटन का पलड़ा भारी हो गया है। अब तक चार राज्यों में हुए चुनावों में हिलेरी ने तीन में जीत हासिल की है।

निर्णायक बढ़त बनाने के बाद हिलेरी ने कहा, 'आज आपने एक संदेश दिया है, अमेरिका में जब हम एक जुट हों, तो हमें कोई नहीं हरा सकता।' अपनी हार स्वीकार करते हुए सैंडर्स ने कहा, 'एक चीज मैं साफ कर दूं। चुनाव प्रचार की यह सिर्फ शुरूआत है। हमने न्यू हैंपशायर में जीत दर्ज किया था और उन्होंने दक्षिण कैरोलिना में बाजी मारी। अब बारी सुपर ट्यूसडे (मंगलवार को होने वाले चुनाव) की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख