ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

लाहौर: आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने आज पाकिस्तान सरकार से मांग की कि हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के मद्देनजर वह भारत के साथ विदेशी और व्यापारिक संबंधों पर तत्काल रोक लगा दे। हाफिज ने यहां चाउबुर्जी स्थित जमात उद दावा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें भारत के साथ आलू और प्याज का व्यापार नहीं चाहिए।’ लश्करे तैयबा संस्थापक ने कहा, ‘पाकिस्तान को भारत से अपने उच्चायुक्त वापस बुला लेने चाहिए और उसके उच्चायुक्त को इस्लामाबाद से निष्कासित कर देना चाहिए।’ उसने यह दावा किया कि पाकिस्तान कश्मीरियों का समर्थक है और यह भाव कश्मीरियों को बढ़ावा देगा। सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डालर का इनाम रखा है। उसने कहा, ‘पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए क्योंकि कश्मीर में व्यक्तियों के मारे जाने से पाकिस्तान के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।’ गौरतलब है कि घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है और कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। पिछले सप्ताह से शुरू हुई हिंसा में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और 3100 से अधिक घायल हुए हैं। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हुई हिंसा में अब तक मारे गये लोगो की संख्या बढकर 41 हो गई जबकि 1500 सुरक्षाकर्मियों सहित 3140 लोग घायल हुए हैं।

मुल्तान (पाकिस्तान): पाकिस्तान की चर्चित मॉडल कंदील बलोच की मुल्तान में हत्या कर दी गई है। कत्ल का आरोप उनके भाई पर लगा है और इसे हॉरर किलिंग का मामला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह ईद के मौके पर अपने घर गई हुई थीं। कंदील पाकिस्तान का एक चर्चित नाम थीं जो सोशल मीडिया पर अक्सर विवादों में घिरी रहती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक उनके भाई ने उन्हें धमकी दी थी कि वह इंटरनेट पर अपनी तस्वीरें न पोस्ट करें। पिछले हफ्ते ही उनका वीडियो 'बैन' वायरल हो गया था जिसने मूलत: रूढ़िवादी देश पाकिस्तान में विवाद खड़ा कर दिया था। यही नहीं हाल ही में कंदील ने पाकिस्तान के एक नामी मौलवी मुफ्ती अब्दुल क़वी के साथ एक सेल्फी भी खिंचवाई थी जिसके बाद सरकारी समिति से क़वी को निलंबित कर दिया गया था। यही नहीं धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने भी मौलवी और कंदील की इस तस्वीर की निंदा की थी। तीन हफ्ते पहले बलोच ने पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री और इस्लामाबाद के वरिष्ठ एसपीको ख़त लिखकर सुरक्षा मुहैया करवाने की गुज़ारिश की थी। बलोच ने कहा था कि उनकी जान खतरे में है और उन्हें फोन कॉल के ज़रिए धमकियां मिलती रहती हैं। इसी साल टी-20 वर्ल्डकप के दौरान अपने बयानों से बलोच काफी सुर्खियों में रही थीं। खबरें यह भी थीं कि वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 10वें सीजन में नजर आ सकती हैं।

अंकारा: तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम ने शनिवार को कहा कि देश में तख्तापलट के प्रयास में 161 लोग मारे गए हैं और 2,839 सैनिकों को हिरासत में लिया गया है। अपने आवास कानकाया पैलेस के बाहर यिलदीरिम ने कहा कि तख्तापलट का प्रयास तुर्की के लोकतंत्र पर ‘काला धब्बा’ है। उन्होंने कहा कि इसमें 1,440 लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मारे गए 161 लोगों में हमलावर शामिल नहीं हैं। कार्यवाहक सेना प्रमुख उमित दुंदार ने पहले कहा था कि तख्तापलट का प्रयास करने वाले 104 लोगों को मार दिया गया है। यिलदीरिम ने तख्तापलट के प्रयास के लिए अमेरिका आधारित तुर्क धर्मगुरू फतहुल्ला गुलेन के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। तुर्की में तख्तापलट की कोशिश हुई नाकाम, 161 की मौत, 1,440 हुए घायल, नए कार्यवाहक सैन्य प्रमुख नियुक्त और पढ़ें तुर्की में तख्तापलट की कोशिश हुई नाकाम, 161 की मौत, 1,440 हुए घायल, नए कार्यवाहक सैन्य प्रमुख नियुक्त अब तक अमेरिका गुलेन को प्रत्यर्पित करने के तुर्की के आदेश पर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। तुर्की के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘फतहुल्ला गुलेन एक आतंकवादी संगठन का नेता है।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुर्की के तमाम राजनीतिक दलों से अपील की है कि वह एकजुट होकर रजब तैयब एर्दोगान सरकार का समर्थन करें। अपने महत्वपूर्ण नाटो सहयोगी तुर्की के लोगों से ओबामा ने अपील की है कि संयम बरतें और किसी प्रकार की हिंसक गतिविधि में शामिल न हों। तुर्की में ऐसी खबरों के बाद राष्ट्रपति ओबामा ने विदेश मंत्री जॉन कैरी से फोन पर बात भी की। कैरी ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि तुर्की में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को किसी प्रकार का नुकसान न हो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख