वॉशिंगटन: अमेरिका में एयरपोर्ट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कंप्यूटरों में अचानक आई तकनीकी खामियों के बाद पूरे देश की एयरलाइन की सभी उड़ानों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर्स में टेक्निकल फॉल्ट हो गया है, जिसके बाद पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। 'स्काई न्यूज' के मुताबिक, कुल मिलाकर अब तक 760 फ्लाइट रद्द हुईं या देरी से ऑपरेट की जा रही हैं। फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटअव्यरडॉटकोम के मुताबिक- 91 फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी हैं।
यूएस मीडिया ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के हवाले से ये जानकारी दी है। फेडरल एविएशन एजेंसी ने कहा- एनओटीएएम (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल' हो गया है। एफएए ने नए बयान में कहा- यह कंप्यूटर सिस्टम में आए टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ है। खराबी का पता चल गया है। फ्लाइट ऑपरेशन्स जल्द रीस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं। एनओटीएएम पूरे फ्लाइट ऑपरेशन का सबसे अहम हिस्सा होता है। इसके जरिए ही फ्लाइट्स को टेकऑफ या लैंडिंग की जानकारी मिलती है।
एनओटीएएम रियल टाइम डेटा लेकर एयरपोर्ट ऑपरेशन्स या एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को देता है। इसके बाद एटीसी इसे पायलट्स तक पहुंचाते हैं।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर या बाहर 700 से अधिक उड़ानें यूएस ईस्टर्न टाइम के अनुसार सुबह 6:30 तक विलंबित थीं। अमेरिकी वक्त के मुताबिक, सुबह करीब 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया।
एफएए ने कहा: "हम चीजों को वेरिफाई कर रहे हैं। अब सिस्टम को फिर से खोल रहे हैं। नेशनल फ्लाई जोन सिस्टम में ऑपरेशंस प्रभावित है। खामियों को तेजी से दूर किया जा रहा है। हम स्थिति से लगातार आपको अपडेट करते रहेंगे।"