ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। योगी आदित्यनाथ ने करावल नगर की रैली में कहा था कि केजरीवाल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं। अब आयोग ने योगी को मामले में नोटिस जारी किया है। दिल्ली चुनाव प्रचार में भाजपा के स्टार प्रचारक योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शाहीन बाग के जाम ने पूरी दिल्ली को जाम कर दिया है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि उन शाहीन बाग वालों को केजरीवाल बिरयानी खिला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खांसते-खांसते आज पूरी दिल्ली खांस रही है। सीएम योगी ने कहा कि एक पाकिस्तानी मंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बयान क्यों दे रहा है? क्योंकि उन्हें पता है कि केजरीवाल केवल शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला सकते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार गुरुवार शाम को पूरा हो गया। पूरे चुनाव प्रचार में भाजपा ने शाहीन बाग के मुद्दे को जमकर भुनाया। भाजपा ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर शाहीन बाग धरने का आयोजन करने का आरोप लगाया।

भाजपा की ओर से सांसद प्रवेश वर्मा और मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर जमकर हमला किया।

दिल्ली का चुनाव प्रचार पूरा होने के बाद अब सभी राजनीतिक दलों को मतदान और नतीजों का इंतजार हैं। अब 8 फरवरी को मतदान और 11 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख