कन्नौज: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिर भयानक हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार की हालत बेहद गंभीर है। घटना शनिवार सुबह थानाक्षेत्र के ग्राम नगला झाबर के पास की है जहां कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इनोवा कार सवार सभी लोग पानीपत धागा फैक्ट्री में काम करते थे। त्यौहार मानाने सभी लोग अपने गांव जा रहे थे।
इस गाड़ी में एक महिला प्रेमा को बस्ती जाना था उसके बाद सभी को बिहार जाने वाले थे। ये सभी लोग लखनऊ से ट्रेन पकड़ने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही इतना भयानक हादसा हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। महिला प्रेमा देवी (45) पत्नी राम उजागर गुप्ता, निवासी सलेमपुर कुँअर थाना परुषरामपुर जिला बस्ती की मौके पर मौत हो गई। जबकि राज (15) निवासी फैजाबाद ने उपचार के दौरान मेडिकल कालेज तिर्वा में दम तोड़ दिया।
वहीं, दो अन्य 35 से 40 वर्षीय युवकों की भी मौत हुई है। इनकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
घायलो में बिहार के वैशाली जिला के महनार थानाक्षेत्र के रूप नारायण पुर निवासी सन्तोष चौरसिया (40) पुत्र शिव चंदर, सुरेश मेहता, निवासी रामपुर बसगड़ा, थाना फरविसगंज, जिला अररिया, बिहार, इसी गांव के पारस मेहता (20) पुत्र सदानन्द मेहता की हालत गंभीर है जबकि एक अन्य कोमा की स्थिति में है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घायल संतोष ने बताया कि वह कार चला रहा था। अचानक पलक झपकने से हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस घायलों की शिनाख्त करने में जुटी है। ताकि उनके परिजनों को खबर किया जा सके। जरा सी लापरवाही ने त्योहार मानाने घर जा रहे लोगों की जिंदगी छीन लीं।