इलाहाबाद: देश में जहां नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन किया जा रहा है, वहीं धार्मिक नगरी इलाहाबाद में कार सवार चार युवकों ने नौंवी की छात्रा से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया और दुष्कर्म का एमएमएस भी बना लिया। इसके बावजूद जब उनका मन नहीं भरा तो छात्रा को एक वीरान मकान में ले गये और वहां उसके साथ तब तक हैवानियत की गयी जब तक कि उसकी हालत नहीं बिगड़ गई।
आधी बेहोशी की हालत में घर पहुंची छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, मगर वीडियो वायरल करने की धमकी से परिजन तो खामोश रहे। बाद में एक महिला संगठन की मदद से छात्रा थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करवाया।
इलाहाबाद के धूमनगंज की 14 वर्षीय पीडि़ता नौवीं की छात्रा है। जब वह स्कूल से घर लौट रही थी, तभी उसके पड़ोसी युवक विकास अपने तीन दोस्तों के साथ कार से उसके पास पहुंचा। इससे पहले की वह कुछ समझ पाती कार का गेट खोलकर अंदर खींच लिया गया। इसके बाद उसका मुंह बांध दिया गया और हैवान उस पर टूट पड़े।
कार चलती रही और वहशी उसकी आबरू से खेलते रहे। उनलोगों ने सामुहिक दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया, ताकि उसे ब्लैकमेल कर खामोश रखा जा सके। पीडि़ता जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी तलाश में जुटे। स्कूल, सहेलियों से संपर्क किया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
उधर वहशी युवक उसे एक वीरान मकान में उठा ले गये थे, जहां तब तक मनमानी की गयी जब तक छात्रा की तबीयत नहीं बिगड़ गयी। रात में किसी तरह अर्धबेहोशी में पीडि़ता घर पहुंची। परिजन उसका हाल देखकर सब समझ गये और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जब पीडि़ता ने आपबीती बताई तो आक्रोशित परिजन थाने जाने लगे, लेकिन वीडियो वायरल किए जाने के डर से खामोश हो गये।
फिर पीडि़ता की मां ने महिला संगठन से संपर्क किया तो महिला संगठन की सदस्याएं छात्रा को लेकर थाने पहुंची। छात्रा की मां ने विकास, दीपक, सबरजीत व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं।