ताज़ा खबरें
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

लखनऊ: अपने बेटे अखिलेश यादव से सुलह न हो पाने की स्थिति में नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के रहनुमा मुलायम सिंह यादव ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि वह नई पार्टी नहीं बनाएंगे। अखिलेश उनके बेटे हैं, इसलिए उनका आशीर्वाद उनके साथ है, लेकिन वह अखिलेश के कई फैसलों से सहमत नहीं है। यह बात मुलायम ने आज (सोमवार) पत्रकार वार्ता में कही।

हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव की गैरमौजूदगी भी चर्चा की विषय रही। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि अखिलेश और मुलायम खेमे में अब भी सुलह की गुंजाइश बाकी है, शायद तभी मुलायम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी और केंद्र की भाजपा सरकार पर तो निशाना साधा, लेकिन पारिवारिक कलह के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

माना जा रहा था कि मुलायम बेटे अखिलेश पर निशाना साधेंगे, लेकिन इससे जुड़े सवालों पर मुलायम ने कहा कि पिता होने के नाते उनका आशीर्वाद बेटे अखिलेश के साथ है, लेकिन वह उनके फैसलों से सहमत नहीं हैं। हालांकि, इसी दौरान पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में मुलायम ने अखिलेश को धोखेबाज बता दिया।

उन्होंने कहा, 'जो बात का पक्का नहीं, वादा निभाने वाला नहीं, वह जीवन में कभी कामयाब नहीं हो सकता। बाप को धोखा दिया है। देश के सबसे बड़े नेता (पीएम मोदी) ने भी यह बात कही थी।' इसके बाद मुलायम ने यह तक कह डाला कि अखिलेश तो पार्टी छोड़ चुके हैं, लेकिन फिर सुलह के सवाल पर मुलामय नरम पड़ते नजर आए। उन्होंने कहा, 'बाप-बेटा हैं, कितने दिन मतभेद रहेगा, कोई भरोसा है?'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख