ताज़ा खबरें
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के कैंट स्टेशन के पास आज आगरा-ग्वालियर पैसेंजर की बोगी पटरी से उतर जाने से हडकंप मच गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि आगरा से ग्वालियर जाने पैसेंजर ट्रेन सुबह यार्ड से स्टेशन की ओर आ रही थी। इस बीच एक बोगी पटरी से उतर गयी।

इस हादसे के बाद ट्रेन की यात्रा को निरस्त कर दिया गया। इससे सैंकड़ों यात्री परेशान हो गए। ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद ट्रेन की अन्य बोगियों को ट्रैक से हटाया गया। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन को रद कर दिया गया है।

इस मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले लखनऊ में भी पुष्पक एक्सप्रेस टूटी हुई पटरी से गुजारी थी। जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया था. भारतीय रेल पर इन दिनों ग्रहण लगा हुआ है। यूपी में कई रेल हादसे हो चुके हैं।

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड के निकट हुए इस हादसे की जिम्मेदारी कौंन लेगा। अभी तक इसके लिए किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है। रेलवे अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

यदि ये घटना मैन लाइन पर हुई होती और ट्रेन में यात्री सवार होते तो गंभीर हादसा घटित हो सकता था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख