ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) अपने संसदीय क्षेत्र (वाराणसी) में रोड शो किया, जो तकरीबन साढे तीन घंटे तक चला । इस रोड शो के दौरान मोदी खुली जीप में शहर की सडकों पर जनता का अभिवादन करते रहे। मोदी ने बाबा विश्ववनाथ और काल भैरव की पूजा अर्चना की और इसके बाद वह जौनपुर में चुनावी सभा के लिए रवाना हो गए। यूपी चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले काशी को मथने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो बीएचयू गेट से शुरू हुआ। तकरीबन 20 मिनट तक बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम काल भैरव मंदिर गए। हालांकि कांग्रेस ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की आलोचना करते हुए कहा है कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई है। कांग्रेस प्रवक्‍ता राजीव शुक्‍ला ने भाजपा पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने गरीबों समेत हर तबके के लिए काम किया है। रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। शहर के अस्सी अौर मैदागिन इलाके में भाजपा और सपा समर्थक आमने सामने भी आए, जिसके बाद दोनों तरफ से जबरदस्त नारेबाजी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो को शुरू करने से पहले पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। बीएचयू पहुंचने पर उनका स्वागत खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी नेताअों ने किया था।

इससे पहले पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बीएचयू गेट से मैदागिन तक जगह-जगह लोग ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गा रहे थे। सबसे ज्यादा उत्साह लंका, रविदास गेट, अस्सी, गोदौलिया, चौक, मैदागिन पर देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का 51 लीटर दूध से अभिषेक किया। पीएम के आगमन के मद्देनजर विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह को विशेष रूप से सजाया गया था। यह तीसरा मौका था जब प्रधानमंत्री मोदी बाबा के दरबार में थे । पहली बार 17 नवंबर 2013 को मोदी पूजा करने पहुंचे थे। दूसरी बार लोस चुनाव में मिली बड़ी जीत के अगले दिन 17 मई 2014 को बाबा का विशेष पूजन किया। शहर दक्षिणी से बीजेपी के विधायक श्यामदेव राय चौधरी को भी विश्वनाथ मंदिर में जाने से एसपीजी ने रोक दिया है। उनका नाम सूची में नहीं होने का हवाला दिया जा रहा। पार्टी के वरिष्ठ नेता बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में जुटे हैं। सात बार से लगातार विधायक श्यामदेव का टिकट इस बार काट दिया गया है। इसे लेकर भी काफी दिनों तक बीजेपी का एक गुट विरोध करता रहा है। किसी प्रकार उन्हें मनाया गया और वह बीजेपी का प्रचार करने के लिए तैयार हुए। इस बार भाजपा की ओर से बड़ी तैयारी की गई है। कई केंद्रीय नेताओं ने इसके मद्देनजर वाराणसी में डेरा डाला हुआ है। केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल से लेकर स्मृति ईरानी तक, कई नेता इस समय वाराणसी में मौजूद हैं। बता दें कि औपचारिक रूप से रोड शो की प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण भाजपा ने रणनीति बनाई थी कि प्रधानमंत्री खुली जीप से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जाएंगे। इसके साथ ही आज ही वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के सियासी विरोधियों अखिलेश यादव और राहुल गांधी का भी रोडशो आयोजित होने वाला है। इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती की भी रैली इसी शहर में है। हालांकि इससे पहले पिछले महीने यह रोड शो दो बार स्थगित हुआ था। जिला प्रशासन ने विशिष्ट स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के साथ परामर्श कर 10 किलोमीटर लंबे मार्ग को अंतिम रूप दिया है। एसपीजी मोदी और राहुल गांधी दोनों को सुरक्षा कवर प्रदान करता है। यह रोड शो कचहरी से शुरू होकर काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिरों के निकट गोदौलिया इलाका स्थित गिरिजाघर पर संपन्‍न होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख