ताज़ा खबरें
पीएम मोदी बोले- सरकार की नाकामी के लिए हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (शुक्रवार) अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा की 3 साल में प्रधानमंत्री ने क्या किया जनता को बताएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमसे पांच साल का हिसाब पूछ रहे हैं, हम अपना काम बताने को तैयार हैं और अपने काम के बूते ही जनता से वोट मांग रहे हैं । क्या प्रधानमंत्री तीन साल का हिसाब देंगे। अखिलेश यादव 7 वें चरण का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वह गाजीपुर जनपद के सैदपुर से विधानसभा क्षेत्र सपा प्रत्याशी सुभाष पासी के पक्ष में अमुवारा कला भीमा पार के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। भाषण के दौरान अखिलेश ने पीएम की मन की बात पर तंज कसते हुए कहा कि वे बस टीवी और रेडियो पर मन की बात करते हैं, लेकिन काम की बात कब करेंगे। लोग वो सुनना चाहते हैं। मोदी के सूट पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे नकल की बात करते हैं, लेकिन क्या वे बताते हैं कि उनका सूट किसकी नकल से बनवाया गया है। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के नक़ल वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की मोदी के मंच पर नक़ल माफिया खुद मौजूद था. प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने रसोई गैस और सिलेंडर महंगी कर दी है। काम न करना उनका कारनामा है। सपा के कामों का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि हमने 55 लाख महिलाओं को पेंशन दी है।

प्राइमरी स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत विकास हुआ है। एक मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंच जाती है। बुआ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीएसपी का कोई भरोसा नहीं है। कब बीजेपी के साथ रक्षाबंधन मना ले इसका कोई पता नहीॆ होता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख