देहरादून: भाजपा के लिये एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरिद्वार पहुंचने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज (शुक्रवार) ट्वीट कर उनका स्वागत किया और पांच सवाल पूछे। रावत ने मोदी से पूछा कि लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने और जनता की इच्छा के विपरीत राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिये उन्होंने माफी क्यों नहीं मांगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि कांग्रेस छोड़कर गये ‘दागी’ नेताओं के साथ भाजपा प्रदेश में भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार का वादा कैसे निभायेगी। रावत ने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा है कि विमुद्रीकरण के कारण किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई वह कैसे करेंगे तथा 2014 के लोकसभा चुनावों में किये गये वादे वह कब पूरे करेंगे।