देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। हरीश रावत की सरकार ने जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम कर्मचारियों को 90 मिनट का ब्रेक देने का फैसला किया है। शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक में यह फैसला किया गया। रावत सरकार ने फैसले को तत्काल लागू करने का निर्देश दिया है। इस फैसले के बाद उत्तराखंड के मुस्लिम राज्य सरकारी कर्मचारियों शुक्रवार के दिन 90 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा। ये 90 मिनट का ब्रेक उनके नमाज के लिए होगा जिसमें वो इबादत कर सकेंगे। इसके अलावा कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें नए साल से 7वें वेतन आयोग का लाभ देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने सरकारी कर्मचारियों को एक जनवरी, 2017 से 7 वें वेतन आयोग का लाभ देने का फैसला लिया है।
इस फैसले से प्रदेश के करीब ढ़ाई लाख कर्मचारी और पेंशनर्स लाभान्वित होंगे जबकि राजकोष पर 3000 करोड़ रूपये सालाना का भार पड़ेगा।