ताज़ा खबरें
12 घंटों में चार आतंकी हमले: तीन आतंकी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई

गंगावती (कर्नाटक): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक में कांग्रेस...जदएस गठबंधन पर उसके कथित भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति को लेकर तीखा हमला बोला और उसे ‘‘20 प्रतिशत कमीशन सरकार’’ करार दिया और कहा कि उसका एकमात्र मिशन ‘‘कमीशन’’ है। मोदी ने कर्नाटक में प्रचार अभियान तेज करते हुए इस बात पर जोर दिया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग सरकार की वापसी के लिए एक लहर है। यह लोकसभा चुनाव ‘‘राष्ट्रवाद और परिवारवाद’’ के बीच है।

उन्होंने देवगौड़ा परिवार पर हमला बोलते हुए जदएस सुप्रीमो के पुत्र एवं मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी पर उनके उस कथित बयान को लेकर निशाना साधा कि जो व्यक्ति दो वक्त की रोटी नहीं जुगाड़ पाता है, वह सेना में शामिल हो जाता है। मोदी ने उनके इस बयान को सशस्त्र बलों का अपमान करार दिया। मोदी ने देवगौड़ा के दूसरे पुत्र एवं मंत्री एच डी रेवन्ना का नाम लिये बिना उन पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा कि मोदी के सत्ता में वापस आने पर वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

प्रधानमंत्री कर्नाटक में एक के बाद एक रैलियों को संबोधित कर रहे हैं जहां भाजपा ने लोकसभा की 28 सीटों में से 22 जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। भाजपा को उम्मीद है कि वह कर्नाटक में सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच कई लोकसभा क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर परस्पर विरोधभाव को भुना सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 का चुनाव राष्ट्रवाद ओर परिवारवाद के बीच है। उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव देश पहले या परिवार पहले के बीच है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस परिवारवाद के चिह्न हैं। दोनों पार्टियों ने जनता से सम्पर्क खो दिया है और वे अपने परिवार से अधिक जुड़ी हुई हैं..उनका एकमात्र मिशन कमीशन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब कांग्रेस की सरकार थी, श्रीमान 10 प्रतिशत थे। क्या आपको श्रीमान 10 प्रतिशत याद हैं। अब वे साथ आ गए हैं और अब 10 प्रतिशत उनका और 10 प्रतिशत दूसरे का है, अब कर्नाटक में 20 प्रतिशत चल रहा है।’’

मोदी ने मई 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन सिद्धरमैया सरकार पर ‘‘10 प्रतिशत कमीशन सरकार’’ के तौर पर हमला बोला था। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कल मीडिया में इस बारे में आयी खबरें देखी थीं कि कुमारस्वामी ने कहा कि जिन लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं मिलती वे सेना में शामिल हो जाते हैं। मोदी ने कहा,‘‘कुमारस्वामीजी यह किस तरह की सोच है? आप यह कहकर बच नहीं सकते कि आपके बयान को गलत समझा गया। आपने वह कहा है जो आपके दिल में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘..क्या यह हमारे वीर जवानों और सशस्त्र बलों का अपमान नहीं है?...क्या आप इस पर वोट मांगेंगे? जो देश की सेवा करते हैं और सभी विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए उसके लिए बलिदान करने को तैयार रहते हैं..उनके लिए ऐसे शब्द, ऐसी सोच।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो देश की सेवा का अपमान करते हैं, डूब मरो डूब मरो।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सेना की ‘‘तपस्या’’ नहीं समझ सकते जो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर जन्म लेते हैं। जो तीन पीढ़ियों तक सत्ता में रहते हैं वे गरीब और उनकी प्रतिष्ठा को नहीं समझ सकते।’’ उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस और जदएस की सोच है। (वे) देश की सुरक्षा को महत्व नहीं देते।

उन्होंने कांग्रेस और जदएस पर ‘‘राष्ट्रवादियों’’ और देश की रक्षा करने वालों के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा लगाने वालों के साथ खड़े होने में शर्म नहीं आती। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग जम्मू कश्मीर के देश से अलग होने का समर्थन करने वालों के साथ खड़े होते हैं।

उन्होंने कर्नाटक सरकार द्वारा तत्कालीन मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की प्रत्येक वर्ष 10 नवम्बर को जयंती मनाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘इनके पास सुलतान (टीपू) के महोत्सव के लिए पैसे हैं लेकिन जब हंपी त्योहार मनाने की बारी आती है तो इनके पास पैसे नहीं होते हैं।’’ रेवन्ना की मोदी के सत्ता में वापसी पर राजनीति से संन्यास लेने की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘क्या आप उन पर विश्वास करते हैं? ये लोग क्या कभी भी सच बोलते हैं?’’ उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि देवेगौड़ा ने 2014 में स्वयं कहा था कि यदि मोदी जीते और प्रधानमंत्री बने तो वह ‘‘संन्यास’’ ले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘क्या पिता (देवेगौड़ा) ने संन्यास लिया? क्या पुत्र संन्यास लेंगे?’’

मोदी ने कांग्रेस पर ‘‘वोट खरीदने’’ के लिए वह राशि लूटने का आरोप लगाया जिस पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं का अधिकार था। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में एक और भ्रष्टाचार किया, जिसे तुगलक रोड चुनाव घोटाला कहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक तुगलक रोड है जहां प्रमुख नेताओं के आवास हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश जहां कांग्रेस ने कुछ महीने पहले सरकार बनायी थी, कई करोड़ रुपये चुनाव के लिए दिल्ली भेजे गए। यह राशि कुपोषित बच्चों के लिए थी...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हम रक्षा सौदे, भूमि सौदे, पनडुब्बी सौदे, हेलीकॉप्टर सौदे में कांग्रेस की संलिप्तता के बारे में सुनते थे।’’ उन्होंने कहा कि वे मासूम बच्चों की प्लेट लूट रहे हैं। पांच साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद कांग्रेस भूखी है...। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का सांसद के रूप में निवास 1, तुगलक रोड, नयी दिल्ली में है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सांसद के रूप में आधिकारिक निवास 12, तुगलक लेन है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख