बेंगलुरू: जनता दल (सेक्युलर) अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक में मचे सियासी संकट पर गुरुवार को खुलकर बोलते हुए कहा कि जब से एचडी कुमारस्वामी ने राज्य की कमान संभाली उसका आज छह महीने पूरा हो चुका है। लेकिन, वे काफी दुखी है। देवगौड़ा ने कहा कि गठबंधन सरकार चलाने का यह कौन सा तरीका है जहां पर हर रोज अपने पार्टनर को यह अनुरोध करना पड़ता है कि वे कोई असंसदीय टिप्पणी न करें। जेडीएस प्रमुख ने कहा- “पिछले छह महीने के दौरान कई सारी बातें हुई हैं, लेकिन अब तक हमने मुंह नहीं खोला। लेकिन अब शांत नहीं बैठूंगा।’
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता कुमास्वामी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को कंट्रोल करना चाहिए। जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री से पूछा गया कि कांग्रेस विधायक सिद्धारमैया को अपना नेता कहते हैं तो उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को कांग्रेस नेताओं को देखना चाहिए। मैं इसके लिए संबंधित व्यक्ति नहीं हूं। कुमारस्वामी ने आगे कहा कि वे अपनी लाइन को क्रॉस कर रहे हैं। अगर वे ऐसा करते हैं तो फिर मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को जरूर कंट्रोल करना चाहिए।
वहीं, दूसरी ओर जब कर्नाटक के डिप्टी सीएम पूछा गया कि कांग्रेस विधायक कहते हैं सिद्धारमैया हमारे नेता हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि सिद्धारमैया सर्वश्रेष्ठ सीएम रहे हैं। वह हमारे सीएलपी नेता हैं। विधायकों के लिए सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बारे में कहा कि उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है। इसमें गलत क्या है? हम सब उनसे खुश हैं।