ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि भाजपा और आरएसएस लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में सरकार गिराने और राज्यपाल शासन लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। खड़गे ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की भाजपा की कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, 'आरएसएस के साथ मिलकर भाजपा राज्य में सरकार गिराकर राज्यपाल शासन लागू करना चाहती है। लेकिन हम उन्हें यह नहीं करने देंगे। उन्हें सरकार गिराने की कोशिश करने दो। अगर हमारे कैंप से एक जाता है तो हम उनके यहां से 10 ले आएंगे।'

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके भी विधायकों को भाजपा में शामिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार की वजह से ऑपरेशन कमल अभी भी जारी है। साल 2008 में बीएस येदियुरप्पा ने ऐसा किया था और अब फिर यह किया जा रहा है। यह भाजपा की दिमागी उपज है। कुछ को पैसों का लालच, कुछ को सत्ता का लालच और कुछ विधायकों को धमकाया जा रहा है।'

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के विधायकों से भी भाजपा ने संपर्क किया है। उन्होंने कहा, 'उन्होंने (भाजपा) हमारे एक विधायक को भारी रकम का ऑफर दिया था और पूछा था कि वह रकम कहां भेजनी है। जब उस गिफ्ट की रकम का पता लगेगा तो आप हैरान हो जाएंगे। हमारे विधायक ने कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई गिफ्ट नहीं चाहिए।'

हालांकि, भाजपा ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा कि कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिराने में हमारी पार्टी का कोई सदस्य भी शामिल नहीं है। बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'हम कोई भी ऑपरेशन कमल नहीं चला रहे हैं। उनके विधायक अंदरूनी लड़ाई की वजह से उनसे दूर जा रहे हैं और यह उनका काम है कि वह अपने विधायकों को पार्टी के साथ रखें। उन्हें हमारे खिलाफ बिना आधार वाले बयान देना बंद करना चाहिए। हमारे 104 विधायक और दो निर्दलीय विधायक हैं। हम लोग विपक्षी दल के तौर पर काम करने पर ध्यान दे रहे हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख