ताज़ा खबरें
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरे समेत सभी मंत्री इस्तीफा देने को तैयार हैं ताकि असंतुष्ट विधायकों को सरकार में शामिल किया जा सके। उनकी इस टिप्पणी से माना जा रहा है कि जेडीएस के साथ अपनी गठबंधन सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस असंतुष्टों को मंत्री बनाने का दांव चल सकती है। शिवकुमार ने कहा, हम पार्टी के समर्पित सिपाही हैं। यहां जब धर्म सिंह सरकार थी तब मुझे राजनीतिक कारणों से सरकार से बाहर रखा गया। सिद्धरमैया की पिछली सरकार में छठी बार विधायक चुनकर आया था, लेकिन कैबिनेट से बाहर ही रहा।

पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि इस बार गठबंधन सरकार है और ऐसे कई विधायक हैं, जो इस सरकार से बाहर हैं और हमसे वरिष्ठ हैं। वी. मुनियप्पा, रामलिंगा रेड्डी, रोशन बेग, एचके पाटिल इनमें शामिल हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, यदि जरूरत हुई तो मेरे समेत कई लोग पार्टी के हित में त्याग करने के लिए तैयार हैं। कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है। पार्टी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। शिवकुमार ने कहा कि कुछ दिनों पहले हुई कांग्रेस के मंत्रियों की बैठक में भी इस बात पर चर्चा हुई थी।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने शुक्रवार को विधायक दल की मीटिंग बुलाई थी। इसमें चार विधायक नहीं शामिल हुए थे। उन सभी को नोटिस जारी किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख