ताज़ा खबरें
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस विधायकों की तरफ से मुंबई के एक होटल में भाजपा नेताओं की मुलाकात और खरीद फरोख्त की बात सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार को किसी तरह को कोई खतरा नहीं है। मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा- “तीनों ही (कांग्रेस के विधायक) लगातार मेरे संपर्क में हैं। मुझे सूचित करने के बाद वे मुंबई गए। मेरी सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है। मैं जानता हूं कि भाजपा किनसे संपर्क साधने को कोशिश कर रही है और वे क्या प्रस्ताव दे रहे है। मैं इसे संभाल सकता हूं, मीडिया को क्यों इतनी चिंता है?” 

इससे पहले, कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने भाजपा की तरफ से ‘ऑपरेशन लोटस’ राज्य की गठबंधन सरकार को गिराने के लिए वास्तव में किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के तीन विधायक “कुछ भाजपा नेताओं” की तरफ से मुंबई के एक होटल में कैम्पिंग कर रहे थे।

उन्होंने कहा- “राज्य में जमकर खरीद-फरोख्त की जा रही है। मुंबई के एक होटल में हमारे तीन विधायक भाजपा के विधायकों और नेताओं के साथ थे। हमें पता है कि वहां पर क्या हुआ और क्या उन्हें प्रस्ताव दिया गया।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख