ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

बेंगलुरू: बेंगलुरू में केम्पेगोडा अंतरार्ष्ट्रीय हवाईअड्डे पर महिला यात्रियों के लिए महिलाओं द्वारा संचालित कैब सेवाओं की सोमवार से शुरुआत हो गई। हवाईअड्डे की ओर से एक बयान में बताया गया कि महिला ड्राइवर कई भाषाओं में पारंगत होंगी। स्थानीय क्षेत्रों से अच्छी तरह वाकिफ होंगी और महिला यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आत्मरक्षा के तरीकों से प्रशिक्षित होंगी। टेक हब का हवाईअड्डा शहर के केंद्र से 40 किलोमीटर दूर देवनहल्ली में स्थित है।

महिला संचालित टैक्सी सेवा कनार्टक राज्य परिवहन विकास निगम (केएसटीडीसी) और हवाईअड्डा संचालन प्राधिकरण बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (बीआईएएल) द्वारा शुरू की गई है। ये कैब जीपीआरएस और एसओएस जैसे सुरक्षा फीचर से सुसज्जित होंगी। एक बयान के अनुसार प्रयोग के तौर पर शुरू की गई यह सेवा 10 कारों के साथ शुरू हो रही है। धीरे-धीरे मांग और यात्री प्रतिक्रिया के आधार पर इसमें वृद्धि की जाएगी।

 

पिंक कैब सेवा 24 घंटे काम करेगी और इसका शुल्क दिन के दौरान 21.50 रुपये प्रति किमी और रात में 23.50 रुपये प्रति किमी होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख