ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। मोदी ने राज्य सरकार को बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही बाढ़ पीड़ितों के लिए बचाव का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को भारत सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद का ऐलान किया। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री के इस दौरे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी साथ थे। प्रधान मंत्री ने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही केंद्र सरकार की ओर से राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में कहा कि भारत सरकार के अधिकारी छोटी अवधि और लंबी अवधि तक राज्य सरकार की मदद के लिए तैयार रहेंगे। अगर आगे और तेज बारिश हुई तो राहत कार्य भी और तेज किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि गुजरात के लोग मजबूत हैं और ये बाढ़ राज्य की विकास यात्रा को प्रभावित नहीं करेगी। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से गुजरात हवाई दौरे पर पहुंचे थे।

पिछले दिनों गुजरात के 10 जिलों में भारी बरसात के कारण आए बाढ़ के कहर से अबतक 84 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें बनासकांठा जिले के हालात सबसे बदतर हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान तकरीबन 42 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गुजरात के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा और पाटन जिले के 12 तालुकाओं में 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इससे हालात और खराब हुए हैं। उत्तर गुजरात में बाढ़ के कारण धरोई बांध से मंगलवार सुबह से करीब 60 हजार घन मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़े जाने के कारण अहमदाबाद शहर के बीचोबीच बहने वाली साबरमती नदी का जलस्तर भी खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। साबरमती रिवरफ्रंट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख