ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

सोमनाथ (गुजरात): गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता केशुभाई पटेल को एक बार फिर अगले एक साल के लिए सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। गिर-सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर के दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई एक बैठक में केशुभाई पटेल को ट्रस्ट का मुखिया बनाने का फैसला किया गया। पीएम मोदी भी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। प्रधानमंत्री ने आज मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर के ट्रस्टियों की एक बैठक में हिस्सा लिया। Ads by ZINC भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी ट्रस्टी के तौर पर इस बैठक में मौजूद थे। बैठक के बाद ट्रस्टी-सचिव पीके लाहिड़ी ने पत्रकारों को बताया, ‘बैठक के दौरान सभी ट्रस्टी केशुभाई पटेल को 2017 के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष के तौर पर फिर से नियुक्त करने पर सहमत हुए। इसके लिए प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से किया गया जबकि आडवाणी ने इसका समर्थन किया।’ लाहिड़ी के मुताबिक, मोदी बैठक के लिए निर्धारित समय से करीब 20 मिनट ज्यादा वक्त तक रहे और इस तीर्थस्थल के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

ट्रस्टी-सचिव ने बताया, ‘केंद्र सरकार की ‘प्रसाद’ योजना के तहत हम देश भर से यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक सुविधा केंद्र बनाना चाहते हैं। केंद्र ने ठोस कचरा प्रबंधन की तीन परियोजनाओं के लिए भी अपनी सहमति दी है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख