ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने एक आदेश जारी कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के 3 साल तक चुनाव लडऩे पर रोक लगा दी है। आयोग के जारी इस आदेश में मुख्य चुनाव आयोग आयुक्त अचल कुमार ज्योति और चुनाव आयुक्त ओपी रावत के हस्ताक्षर हैं।

आयोग ने यह कार्रवाई लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 10 ए के तहत की है। कोड़ा 2009 में निर्दलीय सांसद का चुनाव जीते थे। चुनाव आयोग ने मधु कोड़ा से अक्टूबर 2010 में पूछा था कि लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर प्रचार के लिए राशि खर्च करने के आरोप में क्यों नहीं उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।

कोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने 18,92,353 रुपये चुनाव में खर्च किये और चुनाव आयोग को दिये गये खर्च के ब्योरे में बहुत कम राशि खर्च किये जाने की जानकारी दी।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कोयला घोटाले के भी आरोपी हैं। मधु कोड़ा का नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी आ चुका है और कई सालों तक वो जेल में भी रह चुके हैं। कोड़ा 14 सितंबर 2006 से 23 अगस्त 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख