ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता के पास एक सड़क दुघर्टना में घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दुर्घटना के वक्त अभिषेक मुर्शीदाबाद से कोलकाता लौट रहे थे। मंगलवार शाम करीब साढ़े 4 बजे अभिषेक बनर्जी की कार की एक ट्रक से भिडंत हो गई। यह दुर्घटना सिंगूर के पास नेशनल हाईवे नंबर 2 पर हुई। टक्कर के बाद अभिषेक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार से किसी तरह बाहर निकले और उन्हें कोलकाता में बेले वू क्लीनिक में ले जाया गया। अभिषेक की हालत स्थिर बतायी जा रही है। उनकी आंख के नीचे चोट के कुछ निशान हैं। उनका सीटी स्कैन भी किया गया है। तृणमूल पार्टी के नेता मानस भुईयां भी अभिषेक के काफिले में थे और उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उस दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। ममता ने तुरंत डीजीपी को फोन करके एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाने के लिए कहा है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार कहा जा रहा था कि अभिषेक के ड्राइवर को नींद आ गई थी। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से कहा है कि वे जांच करें, कहीं ड्राइवर ने नशे में तो नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को ड्राइवर की फिटनेस और ड्राइविंग स्किल की भी जांच करनी चाहिए। उन्होंने ड्राइवर की पृष्ठभूमि की भी जांच करने को कहा है। ममता ने कहा है कि सड़क हादसों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। वे बोलीं, मैंने पुलिस से कहा है कि वह दोषी के खिलाफ धारा 304 या हत्या की कोशिश का केस दर्ज करे। देर शाम तक ममता के अस्पताल पहुंचकर अभिषेक का हाल जानने की उम्मीद है। 29 वर्षीय अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से टीएमसी के सांसद हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख