ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकता: पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के 696 बूथों पर सोमवार सुबह 7 बजे पुनर्मतदान जारी है। यहां हिंसा के बीच करीब 18 लोगों की मौत के बाद पंचायत चुनाव के लिए मतदान रद्द घोषित कर दिया गया था। हर बूथ पर राज्य पुलिस के अलावा चार केंद्रीय बल के जवान तैनात होंगे। जिन जिलों में पुनर्मतदान हो रहा है, उनमें हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 बूथ हैं, इसके बाद मालदा में 112 बूथ हैं।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव वाले दिन जमकर हिंसा हुई थी। आज 696 बूथों पर फिर मतदान हो रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली पहुंचे हैं, जो गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। राज्यपाल हिंसा की रिपोर्ट अमित शाह को सौंप सकते हैं।

पश्चिम बंगाल के जिन जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई, उनमें सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद में 175 बूथ हैं, इसके बाद मालदा में 112 बूथ हैं। हिंसा प्रभावित नादिया में 89 बूथों पर पुनर्मतदान होगा, जबकि उत्तर में और दक्षिण 24 परगना जिलों में 46 और 36 बूथों और अन्य जगह पर पुनर्मतदान होगा। कुल 697 बूथों पर मतदान होना है।

दिग्विजय सिंह बोले- पंचायत चुनाव में जो हो रहा है वह भयावह है

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में जो हो रहा है वह भयावह है। मैं ममता के धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रशंसक रहा हूं, लेकिन जो हो रहा है वह ठीक नहीं है। हम जानते हैं कि आपने सीपीएम के शासन के दौरान भी इसी तरह की स्थिति का बहादुरी से सामना किया था। लेकिन अब जो हो रहा है वह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।'

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार (8 जुलाई) को मतदान हुआ था। इस दौरान कई जिलों से हिंसक घटनाएं सामने आईं। हिंसक झड़पों में कुल 15 लोगों की मौत हुई। इसके बाद से ही राज्य में तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे पर इसका आरोप लगा रहे हैं।

मतदान खत्म होने के बाद राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा ने शनिवार की शाम को कहा था कि सुपरवाइजर और रिटर्निंग अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद वोट से छेड़छाड़ की शिकायतों पर गौर करने और हिंसा वाली जगहों पर फिर से मतदान पर फैसला करेंगे।

मतदान के दौरान हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए रविवार (9 जुलाई) को पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की कि उन सभी बूथों पर सोमवार (10 जुलाई) को फिर से मतदान होगा जहां ग्रामीण चुनावों के लिए मतदान रद्द घोषित कर दिया गया है। एसईसी ने रविवार शाम को एक बैठक की, जिसमें वोट से छेड़छाड़ और हिंसा की रिपोर्टों का अध्ययन किया गया।

केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में होगा मतदान

बता दें कि, शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी। इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं थी। हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई और कई लोग घायल हो गए।

अब चुनाव आयोग ने कई बूथों को चिह्नित करते हुए आज दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया है। इसके लिए तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। मतदान केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में कराया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख