ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष से सीबीआई ने यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सांसद से सारदा चिटफंड घोटाला में उनकी कथित संलिप्तता पर अधिक सूचना के बारे में पूछताछ की जा रही थी। घोष को इससे पहले घोटाले में उनकी संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें बाद में शहर की एक अदालत ने जमानत दे दी थी। घोष के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि राज्यसभा सदस्य ने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया था कि वह अपराह्न तीन बजे तक सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर आ जाएंगे लेकिन एजेंसी के अधिकारी रात 11 बजकर 55 मिनट तक उनसे पूछताछ कर रहे थे। घोष के एक पारिवारिक मित्र ने बताया, ‘हमें कुछ भी पता नहीं है कि वह कब बाहर आएंगे।’ घोष ने पिछले सप्ताह निजी कारणों का हवाला देते हुए टेलीफोन परामर्श समिति (टीएसी) की सदस्यता ठुकरा दी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख