ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

मुकुटमणिपुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर राज्यों के साथ असहयोग का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार इसके बावजूद जनता के लिए काम करती रहेगी। ममता ने कहा, ‘‘हमने वाम मोर्चा शासन के दौरान लिये गये कर्ज में छूट की बार बार मांग की, लेकिन केंद्र ने कुछ नहीं किया।’’ उन्होंने कहा कि सरकार केंद्र के असहयोग के बावजूद अपना काम करती रहेगी। मुकुटमणिपुर में एक प्रशासनिक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में ममता ने कहा कि जिले में 32000 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने के लिए 1100 करोड़ रपये की ‘जल तीर्थ’ परियोजना शुरू की गयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख