ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ झाड़ग्राम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तृणमूल कांग्रेस ने टिप्पणी को अभद्र और गुंडागर्दी भरा बताया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन को गलत बताते हुए उन पर कई आरोप लगाए थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिल्‍ली में दिए गए तीन दिवसीय धरने के विरोध में दिलीप घोष ने बयान दिया कि हम चाहते तो उन्हें बालों से घसीटकर बाहर निकाल सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। घोष के इस बयान के खिलाफ राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी नेताओं ने घोष के बयान की निंदा करते हुए इसे गुंडों वाली भाषा बताया। टीएमसी महासचिव पार्था चटर्जी ने कहा हमने देखा है कि दिलीप घोष ने किस तरह हमारी पार्टी प्रमुख के खिलाफ गलीगलौज और गुंडों वाली भाषा का प्रयोग किया। हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं। चटर्जी ने कहा सरकार के नोटबंदी जैसे आमजन विरोधी कदम के विरोध में उनकी पार्टी और मुख्यमंत्री देशभर में तब तक इसका विरोध करेंगी जब तक केंद्र सरकार यह कदम वापस नहीं ले लेती। कोई उन्हें इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करने से नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि दिलीप घोष ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है उससे उनकी मानसिक दशा का पता चलता है। घोष ने आरोप लगाया कि उन्होंने हमारी पार्टी के लोगों को मारने की धमकी भी दी है। वह इस तरह के खतरनाक बयान देकर खबरों में बने रहना चाहते हैं। चटर्जी ने कहा कि उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग करके बंगाल की संस्कृति को दूषित नहीं करना चाहिए। पार्टी महासचिव के साथ साथ राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री चटर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार के जनविरोधी कदम के विरोध में 14 से 16 दिसंबर तक राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। बता दें कि वेस्ट मिदनापुर जिले में रविवार को पार्टी की यूथ विंग की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि नोटबंदी के बाद वो अपनी याद्दाश्त खो चुकी हैं। यही कारण है कि वो कभी दिल्‍ली का चक्कर लगाती हैं तो कभी पटना का। हालांकि उन्हें इससे कुछ हासिल नहीं हो रहा है। घोष ने आगे कहा कि वो दिल्‍ली में केंद्र सरकार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं वहां हमारी सरकार है और अगर हम चाहते तो उन्हें बालों से घसीटकर बाहर निकाल सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हमें लगता है कि उन्हें तुरंत गंगा में छलांग लगा देनी चाहिए। वहीं घोष का यह बयान सामने आने के बाद उनके खिलाफ फतवा भी जारी हो गया है। कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम ने ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दिलीप घोष के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख