ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज (शनिवार) 81 फीसदी मतदान दर्ज किया गया । हालांकि कांग्रेस ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर ‘‘चुनाव को मजाक बनाने ’’ का आरोप लगाते हुए मोंटेश्वर विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार को मैदान से हटा लिया। हालांकि टीएमसी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया और कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। शाम पांच बजे तक औसतन 81 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जिसमें कूच बिहार और तामलुक लोकसभा सीटों पर क्रमश: 77 और 81 फीसदी तथा मोंटेश्वर विधानसभा सीट पर 86 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ औसत मतदान 81 फीसदी रहा । हमें जो भी शिकायतें मिली उनका पूरा समाधान किया गया।’’ उधर, मोंटेश्वर के उपचुनाव में टीएमसी पर ‘‘आतंक फैलाने ’’ का आरोप लगाते हुए राज्य कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने आज दोपहर बाद ऐलान किया कि पार्टी अपने उम्मीदवार बुलबुल अहमद शेख को हटा रही है। चौधरी ने कहा, ‘‘ उन्होंने मोंटेश्वर सीट पर आतंक फैला दिया और चुनाव को मजाक बना दिया। वे हमारे पोलिंग एजेंट को मतदान बूथ पर घुसने नहीं दे रहे हैं और इसलिए चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं है । इसलिए हमने हमारे उम्मीदवार को हटाने का फैसला किया है ।’’

इस संबंध में संपर्क करने पर आयोग ने बताया कि उन्हें कांग्रेस की तरफ से एक शिकायत मिली थी कि वे अपने उम्मीदवार को हटाना चाहते हैं । निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने शिकायत जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट को भेज दी है ।’’ माकपा की अगुवाई वाले वाम मोर्चा और भाजपा ने भी कांग्रेस के विचारों से सहमति जतायी और आरोप लगाया कि कूच बिहार विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव को मजाक बना दिया गया है । भाजपा ने सभी तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कई बूथों पर फिर से चुनाव की मांग की है । इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए टीएमसी ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख