ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 22.74 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए शनिवार सुबह मतदान प्रारंभ हो गया, जहां 2.35 करोड़ मतदाता 1,204 उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला कर सकेंगे। इस बीच पूर्णिया में मतदान केंद्र संख्या 282 पर पैरामिलिट्री फोर्स की हवाई फायरिंग के बाद हंगामा मच गया है। सुपौल, मोतिहारी, दरभंगा और कटिहार में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है। उन्हें मनाने में अधिकारी जुटे हुए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर और सुपौल में मतदान करा रहे मतदानकर्मियों की मौत हो गई है। सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय पर पदस्थापित एक मतदान कर्मी सदानंद राय अस्थमा के मरीज थे। 

उधर, अररिया में राजद के चुनाव चिह्न लालटेन के लोगों लगाकर पार्टी प्रत्याशी सरफ़राज़ आलम द्वारा जोकीहाट प्रखंड के सिसौना बूथ के अंदर प्रवेश करने का मामला गरमा गया। इस पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि यह आचार संहिता उल्लंघन का मामला है। आरोपी प्रत्याशी पर कार्रवाई होगी।

ईवीएम में गड़बड़ी, हंगामा-प्रदर्शन, विलंब से मतदान शुरू होने व वोट वहिष्कार के बीच शनिवार को जिले के छह विस में  मतदान जारी है।

पूर्णिया जिला के मरंगा थाना अंतर्गत सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर बूथ संख्या 282 पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने मतदाताओं को लाइन में लगने की सलाह दी। अचानक मतदाताओं ने कतार तोड़ना शुरू कर दिया, जिसे लेकर जवानों ने समझाया। लेकिन मतदाता और जवानों के बीच इसको लेकर विवाद बढ़ना शुरू हो गया और मतदाताओं ने जवानों पर हमला बोल दिया। इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा हवाई फायरिंग की गई। मतदान बाधित नहीं हुआ है।

दरभंगा में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण

बिहार में 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच  दरभंगा के सिरनिया गांव में लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मतदान करने जा सकें।

आपको बता दें कि 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा  सरकार के 11 मंत्रियों -विजेन्द्र प्रसाद यादव, महेश्वर हजारी, विनोद नारायण झा, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, नरेन्द्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश शर्मा सहित 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख