ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार में "डबल इंजन" नारे के जबाव में कहा, "यह डबल इंजन नहीं, ट्रबल इंजन है"। बता दें कि पीएम मोदी ने डबल इंजन का नारा बिहार में भाजपा-जनता दल (यूनाइटेड) गठबंधन सरकार और केंद्र में एनडीए सरकार के परिपेक्ष्य में दिया है। वहीं जेल में बंद आरजेडी नेता लालू यादव ने दूसरे चरण के मतदान से पहले अपने ट्वीट में महागठबंधन को नया नारा देते हुए कहा कि यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है। उनका इशारा महागठबंधन कांग्रेस और आरजेडी के साथ वामपंथियों के शामिल होने की ओर है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और जेडीयू की सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त 'ड़बल इंजन' कहां था?

पीएम मोदी ने आज लालू यादव का गढ़ माने जाने वाले छपरा में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "एनडीए की डबल इंजन सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन 'डबल-डबल युवराज' केवल अपने संबंधित सिंहासन की रक्षा के लिए चिंतित हैं।"

 ये उन्होंने लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा।

राहुल गांधी के साथ एक संयुक्त रैली में तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके पिता लालू यादव जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं, उन्हें 9 नवंबर को तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर जमानत मिल जाएगी और अगले दिन 10 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिदाई होगी। 10 नवंबर मतगणना का दिन है।

9 अक्टूबर को झारखंड उच्च न्यायालय ने चाईबासा कोषागार से 7 33.67 करोड़ की राशि की धोखाधड़ी से संबंधित चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को जमानत दी थी। हालांकि, वह अभी भी जेल में है क्योंकि वह एक अन्य मामले के सिलसिले में सजा काट रहा है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख