ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

कटिहार: कटिहार के आजमनगर थाना मैदान में प्राणपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम के पक्ष में आज कन्हैया कुमार ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के माध्यम से उन्होंने नीतीश सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार बिहार की जनता लूट और झूठ की सरकार को बदलने के लिए आमादा है। इसलिए इस चुनाव के बाद इस सरकार की विदाई निश्चित है। चिराग और लोजपा पर हमला करते हुए कन्हैया ने कहा कि लोग भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के गेमप्लान समझ गए हैं इसलिए इन लोगों की विदाई तय है। 

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और बिहार की राजनीति में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) का प्रमुख चेहरा बने कन्हैया कुमार बिहार चुनाव में प्रचार में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि इस बार उनकी पार्टी ने बिहार में चुनावी मुद्दों का नैरेटिव बदलने का काम किया है। एक चैनल से बातचीत में कन्हैया कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी असली मुद्दों को बचाने के लिए चुनाव में खड़ी है।

चुनावी कैंपेन के दौरान वामपंथी संगठन के एक मंच पर न दिखाई दे रही और कन्हैया सीपीआई(एम) का प्रचार क्यों नहीं कर रहे है? सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें ज्यादातर दूसरे चरण के प्रचार की जिम्मेदारी मिली है।

उन्होंने कहा कि 'कोरोना के चलते अभी प्रोग्राम बना नहीं है। बिहार में लोग करोना को भूल चुके है लेकिन करोना है, इसलिए केंद्रीय नेतृत्व का कार्यक्रम अभी बन नहीं पाया है। प्रचार एक हिस्सा है दूसरा हिस्सा बूथ की तैयारी है।' उन्होंने कहा कि महागठबंधन की हवा बह रही है। तेजस्वी के साथ मंच साझा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'हम लोगों का कार्यक्रम अलग अलग इलाकों में बना है। अभी तक ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं बना है।'

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख