ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में बीजेपी की लिस्ट के बाद अब सभी को कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार है। इस बीच आज दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आज कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है, लेकिन बैठक खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रत्याशियों की लिस्ट पर बना सस्पेंस खत्म करते हुए साफ कर दिया कि आज एमपी कांग्रेस की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

130-140 सीटों पर हुई चर्चा

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद कमलनाथ मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान साफ किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब तक आएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि सीईसी की बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई है। लगभग 130-140 सीटों पर चर्चा हुई। सुझाव सुनकर बैठक फिर से बुलाएंगे। नामों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। आने वाले छह-सात दिनों में पहली सूची की घोषणा हो सकती है।

केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक

वहीं दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल मौजूद रहे। उनके अलावा चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस बैठक में शामिल हुए।

बीजेपी ने किया प्रत्याशियों का एलान

बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है। बीजेपी ने प्रदेश में अब तक तीन बार में 79 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। इसमें पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। इसमें बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख