मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री पद छीनने के तीन दिन बाद ही बागी एकनाथ शिंदे को बहुमत साबित करना होगा। राज्यपाल ने राज्य के नए सीएम एकनाथ शिंदे बहुमत साबित करने को कहा है। अब महाराष्ट्र विधानसभा का अधिवेशन रविवार और सोमवार को होगा। इससे पहले शनिवार को अध्यक्ष पद का नॉमिनेशन भरा जाएगा। फिर रविवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। वहीं, सोमवार को फ्लोर टेस्ट होगा।
सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली नई सरकार की गठन के बाद महाविकास आधाड़ी ने एक बार फिर शिवसेना के 39 बागी विधायकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैै। महाविकास अघाड़ी की ओर से एक नई याचिका दायर की गई है, जिसमें ये मांग की गई है कि कोर्ट सभी बागी विधायकों को विधानसभा आने से रोके। कहा गया है कि वैसे विधायक जिनके खिलाफ अभी सुनवाई चल रही है या बाकी है, उनके विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
इधर, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है।
'अनुमति नहीं दी जानी चाहिए'
सत्ता से बेदखल होने के बाद एमवीए ने कहा, " बागी विधायक जो बीजेपी के मोहरे के रूप में काम कर रहे हैं. साथ ही जो दलबदल का संवैधानिक पाप कर रहे हैं, उन्हें विधानसभा के सदस्य के रूप में बने रहने की अनुमति देकर एक दिन के लिए भी अपने पाप को कायम रखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।"
राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने की तैयारी
उद्धव खेमे द्वारा तर्क दिया गया है कि टीम एकनाथ द्वारा किए गए बगावत के बावजूद शिवसेना उद्धव ठाकरे की ही है। उन्हें 23 जून को शिवसेना के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था, जब शिवसेना के संगठनात्मक चुनाव हुए थे। वहीं, 27 जून को चुनाव आयोग को इस बाबत विधिवत सूचित किया गया था। ऐसे में अब उद्धव झुकने के मूड में नहीं हैं। वे एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।