चंडीगढ़: कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें किसानों को 24 घंटे के अंदर कर्ज माफी की घोषणा की गई। कांग्रेस ने कहा कि वह सत्ता में आई तो स्थानीय लोगों के लिए निजी कंपनियों में आरक्षण व महिलाओं को नौकरी में आरक्षण, पेंशन तथा हरियाणा रोडवेज में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि घोषणापत्र में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
संकल्प पत्र नाम से जारी घोषणापत्र में पार्टी ने राज्य में सरकार बनने पर किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं की श्रेणियों में मुफ्त बिजली तथा डिग्री धारकों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया। निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरियां राज्य के युवाओं के लिए आरक्षित होंगी।
10 हजार तक बेरोजगारी भत्ता
बेरोजगार परास्नातकों को प्रति महीने 10 हजार रुपये और बेरोजगार स्नातकों को 7000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी ने अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग समुदाय से आने वाले कक्षा 1 से 10वीं तक के छात्रों को 12 हजार रुपये सालाना देने का भी वादा किया है।