गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (19 नवंबर) गुरुग्राम में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया है। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का निर्माण दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का बोझ कम करने के उद्देश्य से किया गया है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अटकाने, लटकाने और भटकाने की संस्कृति ने हरियाणा का विकास रोका। अगर इसे समय पर पूरा कर लिया गया होता तो दिल्ली के ट्रैफिक का यह हाल न होता। हरियाणा का बल्लभगढ़ भी अब मेट्रो के नक्शे पर आ रहा है। बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक से समय और पैसे बचेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि एक्सप्रेस वे के लिए बहुत-बहुत बधाई। इस प्रोजेक्ट के साथ जो भी हुआ है वो भ्रष्टाचार का उदाहरण है। पीएम मोदी ने कहा 'लोग वही हैं, काम करने वाले वही हैं, लेकिन जब इच्छाशक्ति हो, संकल्पशक्ति हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यही वजह है कि जहां साल 2014 से पहले देश में एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे का प्रतिदिन निर्माण हो रहा है।'
उन्होंने कहा 'अभी कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करने का मौका मिला है। इसका पहला चरण 2 साल पहले पूरा हो गया था। दूसरा चरण, जो कुंडली से मानेसर तक, 83 किलोमीटर लंबा है, उसका आज लोकार्पण किया गया है। इसके साथ ही अब 135 किमी का ये एक्सप्रेस वे पूरा हो गया है।' इसी तरह से रेलवे कनेक्टिविटी का भी काम हो रहा है।
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा से देश की आकांक्षाओं को आगे रखकर काम किया है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जा रही है। बिना इंजन ट्रेन भी पटरियों में आने को तैयार है। यह ट्रेन मेक इन इंडिया को चमक दे रही है। पीएम मोदी ने कहा है कुछ दिन पहले वाराणसी में गंगा नदी में माल की ढुलाई शुरू हो चुकी है। हिसार में भी हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है ताकि यह क्षेत्र भी उड़ान योजना से जुड़ सके। पीएम मोदी ने अपने भाषण में केंद्र और हरियाणा सरकार की कई योजनाओं का बखान किया।
उन्होंने कहा कि जीएसटी से जुड़े छोटे कारोबारियों को 1 करोड़ तक का लोन सिर्फ 59 मिनट में मिल जाएगा। प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई फैसले लिए गए हैं। देश के युवाओं को बिना बैंक गारंटी 6 लाख 70 हजार करोड़ युवाओं को कर्ज दिया जा चुका है। यह योजना एक तरह के देश में महिला स्वरोजगार का जरिया बन गया है।
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने सुल्तानपुर गांव में बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक का भी उद्घाटन किया। उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी थे। दोनों ने एस्कॉर्ट मुजेसर से बल्लभगढ़ के मेट्रो सेक्शन की शुरुआत मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर की। एक्सप्रेस वे परियोजना पर कुल 6,400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसके लिए 2,788 करोड़ की लागत से 3,846 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया। इस एक्सप्रेस वे का निर्माण एस्सेल इंफ्रा ने रिकॉर्ड समय में पूरा किया है। इसका उद्घाटन तय डेडलाइन से करीब 4 महीने पहले ही हो रहा है।
इस एक्सप्रेस वे के जरिये लोग 90 मिनट में पलवल से कुंडली जा सकेंगे। इसके जरिये दिल्ली के बाहर के बहार होते हुए वाहनों को निकाला जा सकेगा। कहा जा रहा है कि इससे दिल्ली के प्रदूषण से लड़ने में मदद मिलेगी। वहीं बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से लोग मेट्रो के जरिये सीधे कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन जा सकेंगे। पीएम मोदी को पलवल में हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखनी है। कुंडली से मानेसर तक एक्सप्रेस वे की लंबाई 83 किलोमीटर है। इस रास्ते में 14 बड़े-छोटे पुल, 56 अंडरपास, सात इंटरसेक्शन और सात टोल प्लाजा हैं। इसी तरह मानेसर से पलवल तक के एक्सप्रेस वे की लंबाई 52 किलोमीटर से ज्यादा है और इसमें 32 अंडरपास, तीन इंटरसेक्शन और चार टोल प्लाजा हैं।