ताज़ा खबरें
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी,अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती
महायुति में कैबिनेट विस्तार का मंथन, सीएम फडणवीस-शिंदे की हुई बैठक
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर दिया एक बयान फिर से चर्चाओं में है। सीएम खट्टर ने कहा कि बलात्कार पहले भी होते थे और आज भी होते हैं लेकिन चिंता बढ़ी है। उन्होंने कहा है कि सबसे बढ़ी चिंता ये है कि ये घटनाएं जो रेप और छेड़छाड़ की, 80 से 90 प्रतिशत जानकारों के बीच होती है। एक दूसरे को जानते हैं, काफी समय तक इक्ट्ठा रहते हैं और साथ घूमते हैं लेकिन एक दिन अनबन होती है और उस दिन उठा करके एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया है।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बलात्कार के संदर्भ में ''महिला विरोधी'' टिप्पणी की है इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। सुरजेवाला ने ट्विटर पर खट्टर के एक कथित बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ''महिला विरोधी-खट्टर सरकार,करे बेटियों का तिरस्कार!हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर जी की निन्दनीय टिप्पणी।''

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने दावा किया, '' खट्टर जी ने कहा है- बलात्कार की अधिकतम घटनायें उनके साथ होती हैं जो बाहर उठती-बैठतीं व घूमती-फिरतीं है। बढ़ते रेप व गैंगरेप की घटनाओं का दोष महिलाओं के चरित्र पर मढ़ना बेहद शर्मनाक।'' उन्होंने कहा कि अपने इस बयान के लिए खट्टर को माफी मांगनी चाहिए। कथित बयान या सुरजेवाला के आरोप पर फिलहाल खट्टर के कार्यालय या भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख