गुड़गांव: हरियाणा के रेवाड़ी में हुए गैंगरेप का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि फिर बल्लभगढ़ में एक गैंगरेप की वारदात सामने आई है। यहां मंगलवार देर शाम 21 साल की महिला के साथ गैंगरेप किया गया। दरअसल महिला अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर बाईपास की ओर से जा रही थी। तभी 4 लोगों ने उन्हें रोक लिया। महिला के दोस्त के हाथ और पैर बांध दिए गए और महिला के साथ सामूहिक रेप किया गया। इसके बाद आरोपी लड़के दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।
पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करा दी है। उसने अपने बयान में अपने ही दोस्त पर मिलीभगत का आरोप लगाया। फिलहाल आरोपियों की जांच अभी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।