रोहतक: रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर देश में बहस जारी है। असम में एनआरसी का दूसरा ड्राफ्ट जारी होने के बाद से ही बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसको लेकर पहले ही विपक्षी दलों और सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। वहीं, रोहिंग्या के मामले पर अब योगगुरू बाबा रामदेव का भी बड़ा बयान आया है। उन्होंने हरियाणा के रोहतक में कहा कि देश में 3 से 4 करोड़ लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं और अभी रोहिंग्या भी अब आ गए हैं।
सभी घुसपैठियों को देश से बाहर करना चाहिए
बाबा रामदेव ने कहा कि इन सभी को अलग तरह से ट्रेनिंग दी गई है, अगर ये लोग भारत में रहे तो 10 कश्मीर और तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहें ये घुसपैठिए बांग्लादेशी हों, पाकिस्तानी या फिर रोहिंग्या, सभी को देश से बाहर करना चाहिए। वहीं, रामदेव ने असम में एनआरसी को बाहरी लोगों की पहचान करने की दिशा में अहम कदम करार दिया। रामदेव ने कहा कि घुसपैठियों के कारण देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ है।
10 कश्मीर और तैयार हो जाएंगे'
रामदेव ने कहा कि कश्मीर की समस्या से देश पहले से ही जूझ रहा है और ऊपर से इन रोहिंग्या को अगर बसने दिया गया तो 10 कश्मीर तैयार हो जाएंगे। बाबा रामदेव ने आरक्षण के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि जो दलित और पिछड़े लोग समर्थ हैं उनको आरक्षण का लाभ नहीं देना चाहिए। इस व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए।