सिरसा: शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल मीडिया कर्मियों पर भड़क उठे। जब पत्रकार ने सीएम विंडो के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से सवाल किया तो उस पर भड़क गए और बीच में ही वार्तालाप छोड़कर चल दिए। इस दौरान सुरक्षा जवानों ने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की भी की। आपको बता दें कि सीएम विंडो पर सबसे ज्यादा शिकायतें सिरसा जिले की हैं।
मुख्यमंत्री से मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर अधिकारी अकसर शिकायतकर्ता को बिना सुने मामले का निपटारा कर देते हैं, जिससे शिकायतकर्ता को न्याय नहीं मिल पाता। पत्रकारों की इस बात पर सीएम भड़क गए और बोले कि मैं मीडिया की नहीं, जनता की सुनता हूं। उनके जवाब में जब पत्रकार ने कहा कि ये जनता का ही सवाल है तो मुख्यमंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा।
वो बीच में ही वार्तालाप छोड़कर चलते बने और इसके बाद सीएम के सिक्योरिटी गार्ड ने मीडिया के साथ धक्का-मुक्की की।